भारत में जल्द लॉन्च होगा दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन! मिनटों में होगा फुल चार्ज, यहां जानें डिटेल

0
9

नई दिल्ली| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने ऐलान किया है कि वो दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है। जिसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में पेश किया जाएगा। रियलमी का नया फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन 125W सपोर्ट के साथ आएगा। MWC 2022 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी ने रियलमी  GT 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान किया है।

14 मिनट से कम वक्त में चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल फोन 

रियलमी ने दावा कि वो पहली कंपनी है, जिसकी तरफ से पहली बार 125W फ्लैश चार्जिंग तकनीक को लॉन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी की तरफ से 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की गई थी बता दें कि हाल ही में Xiaomi की तरफ से 120W हाईपर चार्जिंग फास्ट टेक्नोलॉजी को पेश किया गया था।

Xiaomi का दावा था कि इस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन को मात्र 14 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसी तरह विवो कंपनी ने भी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में क्या रियलमी का दावा सच हो पाएगा, अगर ऐसा होता है, तो रियलमी स्मार्टफोन को 14 मिनट से कम वक्त में चार्ज किया जा सकेगा। रियलमी की इस तरह के टेक्नोलॉजी से मोबाइल फोन चार्जिंग की दुनिया में नई क्रांति शुरू हो सकती है। 

रियलमी की तरफ से R&D पर किया जाएगा भारी निवेश 

कंपनी अपनी गो प्रीमियम स्ट्रैटजी के तहत 70 फीसदी निवेश रिसर्च और डेवलपमेंट रिसोर्स पर करेगी। कंपनी का मानना है कि मौजूदा वक्त में फास्ट चार्जिंग एक महत्वपूर्ण फीचर बनकर उभरा है। कंपनी का मानना है कि नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी यूजर्स को बेहद कम समय में स्मार्टफोन चार्जिंग का लुत्फ देगी। रियलमी ने इस हफ्ते भारत में Narzo सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान किया था।|