रिपोर्टर – गेंद लाल शुक्ला
कोरबा / कोरोना संक्रमण के लिहाज से देश के रेड जोन में शुमार जिलों में से एक कोरबा में नगर पालिक निगम को शहर को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में शहर के बुधवारी बाजार और पुराना बस स्टैंड में दो सैनिटाइजेशन टनल बनाए गए थे। लेकिन नफा नुकसान को आधार बनाकर चार दिन में ही दोनों टनल बंद कर दिए गए।
नगर पालिक निगम कोरबा ने एक सप्ताह पूर्व बुधवारी बाजार और पुराना बस स्टैंड में दो टनल बनाए थे। इनका उद्घाटन प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिह अग्रवाल के हाथों से कराया गया था। शुरुआत में 4 दिनों तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक टनल का संचालन किया जा रहा था। लेकिन इसके बाद सहसा ही इनका संचालन बंद कर दिया गया। पिछले 4 दिनों से दोनों टनल बंद है।
इस संबंध में नगर पालिक निगम के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि टनल के संचालन से नगर निगम को नुकसान हो रहा था इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया है। मजे की बात तो यह है कि एक ओर नगर निगम प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्ड का सैनिटाइजेशन करा रहा है और दूसरी ओर छूट के समय में शहर में खरीदारी के लिए घर से निकलने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए टनल को कथित रूप से हो रहे नुकसान के कारण बंद कर दिया गया है। कोरोना महामारी के इस दौर में जब नागरिकों का स्वास्थ्य, सुरक्षा शासन और प्रशासन की पहली प्राथमिकता बनी हुई है ऐसे समय में नगर निगम कोरबा का व्यावसायिक नजरिया लोगों में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।