गाड़ी में लगी चाबी निकालने गई महिला , लेकिन गलती से अपने ही बेटे को कुचल डाला , इलाज के दौरान मासूम की मौत , सदमे में मां 

0
11

रायपुर / राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है | यहां अनजाने में ही सही , लेकिन एक मां ने अपने ही बेटे की जान ले ली | दरअसल घर के सामने खड़ी कार से चाभी निकालने के दौरान कार अचानक स्टार्ट हो गई  | इस दौरान महिला का बेटा सामने ही खड़ा था | महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही कार आगे बड़ी और सामने खड़े बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी | हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पातल में दम तोड़ दिया | लाडले बेटे की मौत के बाद से मां सदमे में है | 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी कृष्णा नगर निवासी अरुण ध्रुववंशी के घर के पास उसकी खुद की बुलेरो वाहन खड़ी थी | वाहन में चाभी लगी रह गई थी, जिसे निकालने उसकी पत्नी सरिता ध्रुववंशी गई | लेकिन चाभी निकालते वक्त अचानक गाड़ी चालू हो गई और फिर आगे बढ़ने लगी और सामने खड़े 8 वर्षीय बेटे अनुराग ध्रुववंशी को अपनी चपेट में ले लिया | हादसे में बच्चे को काफी गंभीर चोटें आई | जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है | बाद बच्चे को खोने के गम में माँ सदमे में है | इसलिए उससे पूछताछ नहीं हो पाई है |  स्थिति ठीक होने के बाद उनसे पूछताछ कर आगे की विवेचना की जाएगी | फिलहाल पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |