महिला अफसर रेप और अश्लील वीडियो का हुई शिकार , आखिरकर ब्लैकमेल करने वाले शख्स को हवालात की सैर कराकर लिया दम , पुलिस ने पीड़ित महिला अफसर की निशानदेही पर आरोपी को किया गिरफ्तार

0
11

प्रतापगढ़ / एक युवती अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटी रही | कोचिंग के दौरान एक शख्स उसके करीब आया | सामान्य दोस्ती गांठकर कर उसने इस युवती को बहलाया-फुसलाया , फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला | पढ़ने-लिखने में होनहार इस युवती ने प्रतियोगता परीक्षा में बाजी मारी | वो अफसर बन गई , लेकिन उसके साथ इस युवक ने मारपीट और इज्जत आबरू से खिलवाड़ जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम देना जारी रखा | आखिरकर पीड़ित महिला अधिकारी ने इस शख्स को उसके असल ठिकाने में पहुंचा दिया | घटना यूपी के प्रतापगढ़ की है | 

यहां लालगंज तहसील में तैनात एक महिला अफसर ने एक आदमी पर रेप करने और लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है | पुलिस ने बातचीत में बताया कि महिला अफसर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी व्यक्ति शाहजहांपुर जिले के बसंतपुर का रहने वाला है | एसओ राम आधार ने बताया कि 2 जनवरी के दिन पहले महिला ने FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि जब वह कोचिंग कर रही थी तब वह आदमी अक्सर उसकी पिटाई करता था और उसने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लीं थीं, जिनके आधार पर वह उस महिला को ब्लैकमेल करता था | 


महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि जब उसने बरेली में एक बैंक की नौकरी प्राप्त कर ली थी, तब भी वह शख्स उसे परेशान करने उसका शोषण करने के लिए वहां आया करता था | जब महिला का पीसीएस में सलेक्शन हो गया तो साल 2017 में उसकी पहली पोस्टिंग प्रतापगढ़ जिले में हुई | आरोपी इतना दुस्साहसी था कि वहां ऑफिसर कॉलोनी में आया करता था, जहां महिला रहती है |  18 दिसंबर, 2020 के दिन वह अंतिम बार अपने दो दोस्तों को भी लेकर आया था | लेकिन जब महिला अफसर ने हल्ला मचा दिया तो वह भाग गए |  महिला अफसर ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके परिवार को अश्लील वीडियो और तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल करता था | फिलहाल पुलिस ने FIR के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही है |