शादी में भी दिखी महंगाई की मार, दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने उपहार में दिया पेट्रोल, गैस सिलेंडर और प्याज , सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा ये वीडियों

0
20

वायरल डेस्क / देश इन दिनों कोरोना वायरस के साथ साथ, ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों की मार भी झेल रहा है। प्रेटोल, डीजल, एलपीजी , प्याज आदि के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और आम आदमी की जेब खाली होती जा रही है। ऐसे में तमिलनाडु के एक विवाह समारोह में दोस्तों ने नव वैवाहिक जोड़े को ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी हां, हीरा और सोना अब पुराना हो गया है। पेट्रोल, गैस और प्याज के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं। तीनों ही बुनियादी चीजें देश में इतनी महंगी हो गई है कि अब इससे अच्छा उपहार किसी को शादी में देने से भला और क्या हो सकता है ।

तमिलनाडु के एक विवाह समारोह में ठीक ऐसा ही हुआ, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों ने एक एलपीजी सिलेंडर, एक गैलन बोतल में पेट्रोल और माला से बने प्याज गिफ्ट के तौर पर दिए। शादी के गिफ्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है

ये भी पढ़े : घरेलू बजट भी बिगड़ा : पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी परेशान,45 दिनों में भाव हुआ दोगुना,जानिए क्या है वजह

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा और दुल्हन मेहमानों के साथ स्टेज पर खड़े हैं और मेहमानों के हाथ में पेट्रोल, गैस सिलेंडर और प्याज की माला दिखाई दे रही है। ये गिफ्ट देकर आसपास खड़े सब लोग चौंक गए हैं और खुद दूल्हा और दुल्हन भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो में वे सारे स्टेज पर साथ में खड़े होकर पोज देते भी नजर आ रहे हैं। इस 45 सेकेंड की वीडियो क्लिप को देखकर सभी इंप्रेस हो गए हैं और इस अनोखे गिफ्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं।