सालभर के इंतज़ार के बाद हुई शादी, लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि पहली ही रात दुल्हन को मारकर दूल्हे ने लगा ली फांसी ? 

0
10

चेन्नई वेब डेस्क / तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक नवविवाहित जोड़े के लिए शादी की पहली रात काल बन गई | शादी की पहली ही रात  नवविवाहित पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पास के एक पेड़ से लटक कर खुद भी आत्महत्या कर ली | 

DEMO PIC

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे की उम्र 28 साल थी और दुल्हन 22 बरस की थी | नीतीवासन और संध्या, दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे | एक साल पहले दोनों की शादी तय हुई थी | इस साल मार्च में शादी होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते टल गई | फिर अनलॉक होते ही 10 जून को दोनों की शादी हुई | इस शादी में 20 मेहमान शामिल हुए | सारा कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों तरफ के रिश्तेदार दूल्हे के घर गए | दूल्हा-दुल्हन को उनके कमरे में भेज दिया गया | रात करीब 11:30 बजे घर पर मौजूद लोगों को दुल्हन के चीखने की आवाज़ सुनाई दी और दूल्हा घर से बाहर की तरफ भागता हुआ दिखा | घरवाले कमरे में गए, तो देखा कि दुल्हन खून से लथपथ पड़ी हुई थी | पास में लोहे की एक बड़ी सी रॉड भी पड़ी थी | 

पुलिस को जानकारी दी गई, आरोपी दूल्हे की खोज शुरू हुई | अगली सुबह यानी 11 जून की सुबह उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला | पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | हत्या और सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है | पुलिस का कहना है कि दूल्हे ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है | फ़िलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है