करवटे बदलने लगा मौसम, ओले गरज के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम का लुफ्त उठाने की लोगों ने की तैयारी

0
18

रिपोर्टर – कविता घोष 

रायपुर / छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है | कई इलाकों में बदली छाई हुई है, तो कुछ इलाकों में ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी में वातावरण खुशनुमा बना दिया है | इन इलाकों में लोगों ने मौसम का लुफ्त उठाने की पूरी तैयारी की है | 

रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे में सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में ओले पड़ने और बिलासपुर ,बलौदाबाजार ,जांजगीर ,महासमुंद व रायगढ़ जिले में एक-दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है | रायपुर में रविवार को आसमान पर हल्की बदली और शाम – रात को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है | माना जा रहा है कि बादल बारिश की स्थिति बनने पर फिर तापमान में भी गिरावट के आसार है | छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश की सरहद पर बसे कई गांव में बीती रात बारिश और ओलावृष्टि की खबर है |