Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhकरवटे बदलने लगा मौसम, ओले गरज के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम का...

करवटे बदलने लगा मौसम, ओले गरज के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम का लुफ्त उठाने की लोगों ने की तैयारी

रिपोर्टर – कविता घोष 

रायपुर / छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है | कई इलाकों में बदली छाई हुई है, तो कुछ इलाकों में ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी में वातावरण खुशनुमा बना दिया है | इन इलाकों में लोगों ने मौसम का लुफ्त उठाने की पूरी तैयारी की है | 

रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे में सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में ओले पड़ने और बिलासपुर ,बलौदाबाजार ,जांजगीर ,महासमुंद व रायगढ़ जिले में एक-दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है | रायपुर में रविवार को आसमान पर हल्की बदली और शाम – रात को बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है | माना जा रहा है कि बादल बारिश की स्थिति बनने पर फिर तापमान में भी गिरावट के आसार है | छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश की सरहद पर बसे कई गांव में बीती रात बारिश और ओलावृष्टि की खबर है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img