बदलेगा सर्विस सेक्टर में काम का तरीका, मोदी सरकार ला सकती है नए नियम, वर्क फ्रॉम होम कल्चर को मिलेगा बढ़ावा 

0
9

नई दिल्ली / कोरोना वायरस महामारीने सबके काम के तरीके में बदलाव ला दिया है | अब केंद्र सरकार सर्विस सेक्टर के लिए नए नियम ला सकती है | इसमें काम के वक्त में लचीलापन, वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन शामिल करने का विचार है | खबर के मुताबिक, सरकार की तरफ से इस मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर को जल्द पब्लिक फीडबैक के लिए जारी किया जा सकता है | इसके तहत कर्मचारी अपना ऑफिस का काम घर से ही कर सकते हैं | वहीं अब सरकार ऐसे नियम लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के विकल्प को चुनने का मौका मिल सकेगा |

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार सर्विस सेक्टर के लिए नए नियमों को लाने पर विचार कर रही है |नए नियमों में काम के समय में लचीलापन और वर्क फ्रॉम होम का विकल्प भी शामिल है | इसको लेकर श्रम मंत्रालय की ओर से इस मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर को जल्द पब्लिक फीडबैक के लिए जारी किया जा सकता है | दरअसल, श्रम मंत्रालय की ओर से सर्विस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर लाए जाने पर विचार हो रहा है | इसमें काम करने के तरीके को और लचीला बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है | नए नियमों में एक हफ्ते में 48 घंटे काम करने के साथ ही काम करने के तरीके को आसान बनाने पर चर्चा हो रही है | काम को आसान बनाने के लिए वर्क फ्रॉम होम के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है | सर्विस सेक्टर के लिए पहले मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर नहीं था |

जानकारी के मुताबिक श्रम सचिव अपूर्वा चंद्रा का कहना है कि 48 घंटे की साप्ताहिक वर्किंग ऑवर लिमिट रहेगी लेकिन आप जो भी काम करना चाहते हैं, उसके लिए लचीलापन रहेगा | काम करने के तरीके में लचीलेपन और घर से काम करने के विकल्प को इसमें शामिल किया जाएगा | विशेषज्ञों ने कहा कि मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर एक कानूनी गाइडलाइन की तरह होगा | यह कर्मचारी और नियोक्त दोनों पर लागू होंगी | इसमें अपने काम को कहां किया जाना है, इसको चुनने का मौका मिलेगा | पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम, हाइब्रिड वर्क फ्रॉम होम या ऑफिस से काम करने का विकल्प इसमें शामिल रहेगा |   

ये भी पढ़े :फिर शर्मसार हुआ कोटा , जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की थमी सांसें , प्रशासन में मचा हड़कंप ,  जांच के आदेश , पिछले साल भी हुई थी 100 बच्चों की मौत