इंतजार खत्म : सीता बनकर आपका दिल जीतने आईं आलिया भट्ट, रिलीज होते ही वायरल हुआ एक्ट्रेस का दमदार फर्स्ट लुक, फैन्‍स बोले- सुपरहिट है RRR

0
12

मुंबई / डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |  फैंस की इस एक्साइटमेंट को कम करते हुए अब फिल्म से आल‍िया भट्ट के लुक को रिलीज कर दिया गया है |  आल‍िया के बर्थडे पर उनके लुक को रिलीज करने का इससे बेहतर मौका नहीं था | इस फिल्म में ये एक्ट्रेस सीता के किरदार में दिखेंगी | जो तस्वीर सामने आई है उसमें सीता के लुक में आलिया इतनी दमदार दिख रही हैं कि फिल्म के लिए लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ जाएगी | 

आज आलिया भट्ट का बर्थडे है और इसी खास मौके पर उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है |  सोशल मीडिया के जरिए आज सीता का लुक रिवील  किया गया है |  जो तस्वीर सामने आई है उसमें आलिया भट्ट हरी साड़ी में दिखाई दे रही हैं |  उनके आगे पूजा की टोकरी रखी हुई है | इस फिल्म को बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं | सीता के किरदार में उनका ये लुक साधारण होते हुए भी बहुत दमदार है |  इससे पहले ये तस्वीर शेयर करते हुए फिल्ममेकर्स ने आलिया की एक झलक दिखाई थी |   आलिया की शेयर की गई इस फोटो में एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई नजर आ रही है |  देखने में लग रहा है कि वो किसी मंदिर में बैठी है |  मंदिर में भगवान राम की  एक मूर्ति भी दिखाई दे रही है | जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में आलिया के साथ जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और राम चरण भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं |  ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें ये सभी एक्टर पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं |

ये फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अलूरी सीताराम की भूमिका मेें रामचरण और कोमाराम भीम का रोल जूनियर एन टी आर निभाते हुए नज़र आएंगे |  ये फिल्म दो स्वतंत्रता सेनानियों अलूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम पर आधारित है जिन्होंने न केवल अंग्रेज़ों बल्कि हैदराबाद के निज़ाम से भी आजादी की जंग लड़ी | फिल्म में अजय देवगन और श्रिया सरन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे फिल्म में भीम का रोल कैसा होगा, इसका एक इंट्रो वीडियो भी मेकर्स ने जारी किया है जिसे देखकर इस फिल्म की भव्यता का एहसास हो जाएगा | फिल्म को करीब 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा |  फिल्म बीते साल ही रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते इसकी शूटिंग और अन्य काम पोस्टपोन हो गए जिसके बाद मेकर्स अब इस साल इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं |  इस साल सिनेमाघरों में ये फिल्म 13 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होगी | 

ये भी पढ़े : चुनाव प्रचार से लौट रहे अभिनेता कमल हासन की कार पर हमला, नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार