इंतजार हुआ खत्म , आज रिलीज हो रही है अक्षय कुमार-कियारा आडवाणी की फिल्म “लक्ष्मी” , जाने कहां और कैसे देख सकते है

0
12

एंटरटेनमेंट डेस्क / अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड फिल्म लक्ष्मी आज यानि 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। फैन्स इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और पहले ही विवादों में घिरने की वजह से फिल्म ने खूब हाइट क्रिएट किया है। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थीं। हालांकि, लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों में ताला लगा था। इसी के चलते फैंस को इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी रिलीज की जा रही है।

किराया आडवाणी और अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। स्टार्स ने बताया कि लक्ष्मी आज शाम(9 नवंबर) 7 बजकर 5 मिनट पर रिलीज हो रही है। सभी फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो एंजॉय करें। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। साल 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट साबित हुई थी।

बता दे कि पहले फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब था लेकिन लोगों के लगातार विरोध और ट्रोलिंग के बाद इसका नाम बदल लिया गया | फिल्म पर लव जेहाद भड़काने का आरोप लगाया गया था। साथ ही हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा था कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बायकॉट किया जाए। आरोप था कि फिल्म में हिंदू देवी लक्ष्मी जी का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है जिससे भावनाएं आहत हुई हैं।

फिल्म में कॉमेडी और डर दोनों का तड़का है | वीडियो की शुरूआत में अक्षय कहते हैं कि जिस दिन मेरे सामने भूत आएगा वो चूड़ियां पहन लेंगे | फिल्म में अक्षय के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं | अक्षय की यह फिल्म सुपर हिट तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुनी 2 : कंचना’ की रीमेक है जो राघव के इर्द-गिर्द घूमती है | राघव एक बहुत ही डरपोक किस्म का आदमी है जिस पर एक ट्रांसजेंडर महिला का भूत सवार हो जाता है |

https://youtu.be/HMLGBeqcmso

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 125 करोड़ रुपए में खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमूमन बड़ी फिल्मों के डिजिटल राइट्स 60 से 70 करोड़ रुपए में बिकते हैं। हालांकि, ये फिल्म थिएटर के बजाए सीधे डिजिटल में रिलीज हो रही है। ऐसे में लक्ष्मी को इतनी बड़ी रकम देकर खरीदा गया है।