ख़त्म हुआ इंतज़ार : लंबे आरसे बाद सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना हुआ रिलीज, गाना ‘कतल करेगी के’ ने मचाया धमाल, देसी अंदाज से सपना बिखेरेगी अपना जलवा , देखे वीडियो

0
21

एंटरटेन्मेंट / कोरोना महामारी की वजह से सपना चौधरी का कोई नया गाना रिलीज नहीं हुआ था, लेकिन अब सपना के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। डांसिंग क़्वीन सपना चौधरी का नया गाना ‘कतल करेगी के’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने यू-ट्यूब पर धूम मचा दी। सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक बार फिर सपना का देसी अंदाज फैन्स को उनका दीवाना बना रहा है।

एक दिन के अंदर इस गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है | इस गाने की जानकारी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। सपना चौधरी के इस गाने को हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मोहित शर्मा ने गाया है। गाने में सपना चौधरी के साथ मोहित शर्मा नजर आ रहे हैं, दोनों की केमेस्ट्री को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :गुस्सैल गाय ने एक शख्स के पीछे लगा दी दौड़, सींग मारकर उछाला और फिर… देखें वायरल वीडियो