छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर पानी- पानी हुआ गॉव, मरीज को चारपाई से एंबुलेंस तक पहुंचाया, फिर भी नहीं बची बैगा युवक की जान

0
8

कवर्धा / छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है| सरोदा जलाशय के उलट के पानी से हर साल ग्राम केसदा-झंडी सहित कई गांव के मार्ग अवरूद्ध हो जाते है| इसी बीच ग्राम केसदा में 18 वर्षीय युवक तुकाराम बैगा की तबियत अचानक बिगड ग़ई। गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण मरीजो को जिला अस्पताल ही ले जाया जाता है। लेकिन उलट में अधिक पानी की वजह से संजीवनी 108 एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सका। इसके चलते बड़ी मशक्कत करते हुए ग्रामीणों ने ही युवक को खाट के सहारे घुटने से ऊपर पानी के तेज बहाव के बीच एंबुलेंस तक पहुंचाया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरे दिन सुबह उसकी मौत हो गई। बारिश के कारण एंबुलेंस गांव नहीं पहुंच सका।

तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण सरोदा जलाशय में शत प्रतिशत से अधिक पानी भर गया है। पानी कम करने के लिए गेट का खोला गया है। जबकि जलाशय के उलट से भी दो फीट ऊंचा पानी बह रहा। इसके कारण इस मार्ग से कई गांव कट गए और आवागमन ठप हो गया।  मृतक युवक के परिजन और बैगा समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि समय पर संजीवनी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण युवक को समय पर इलाज नहीं मिल सका। ग्रामीणों के अनुसार वह दो घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। दूसरी ओर संजीवनी 108 के जिम्मेदारों का कहना है कि वह अधिक पानी की वजह से पुलिया के आगे नहीं जा सके, जबकि वह समय पर पहुंच गए थे और युवक को अस्पताल तक पहुंचाया।

ये भी पढ़े : ‘मन की बात’, चीन को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी, कोरोना संकट से लेकर खिलौने तक की चर्चा, जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें

सरोदा बांध का निर्माण जून 1963 में हुआ। जलभराव क्षमता 31.25 मिलियन घन मीटर है। इस जलाशय से 52 गांवों तक पानी पहुंचाया जाता है जिससे 7355 हेक्टेयर पर सिंचाई होती है। इसके साथ ही रोजाना 44 लाख लीटर पानी कवर्धा शहरवासियों को निस्तारी के लिए दिया जाता है।