प्रिंसिपल का छात्राओं के साथ डांस करते वीडियों हुआ वायरल, प्राचार्य को बदनाम करने की शिकायत को लेकर पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन, मामले की जांच के निर्देश, देखे वायरल वीडियों

0
8

बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक प्रिंसिपल कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे थे | डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है | प्राचार्य का डांस वीडियों वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें मदहोश बता दिया | तो किसी को यह वीडियों इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रिंसिपल के डांस को लेकर जमकर खींज निकाली | जबकि कई छात्र-छात्राएं प्रिंसिपल के पक्ष में खड़े नजर आए | मामले के तूल पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत कर प्राचार्य को बदनाम किए जाने का आरोप लगाया | शिकायत में कहा गया कि वीडियों वायरल कर प्रिंसिपल पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है | मामला रामानुजगंज इलाके का है |

बताया जाता है कि ग्राम कनकपुर में एनएसएस कैंप के समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था | इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं और प्रिंसिपल ने नाच-गाना कर खुशियां मनाई | यह डांस का वीडियो 15 और 16 मार्च की रात्रि का बताया जा रहा है | इस मामले में प्राचार्य आर.बी. सोनवानी का कहना है कि उन्होंने भक्ति गीत के गानों में डांस किया था | लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा वीडियो को एडिट कर छेड़छाड़ की गई | उनके मुताबिक इस बाबत उन्होंने रामानुजगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है | उधर इस मामले को लेकर एसडीओपी नितेश गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है |

ये भी पढ़े : कुश्ती के स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट फाइनल में मिली हार तो गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका ने कर ली खुदकुशी