हेमंत वर्मा
राजनांदगांव। जलालबाग उर्स कमेटी के मिडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने बताया कि हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलेह पार्रीनाला का 45वां उर्स मुबारक 2022 अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए सालाना उर्स पाक कमेटी राजनादगांव की जानिब से कौमी एकता के रूप में बड़े शान-ओ-शौकत से मनाया जा रहा है। उर्स पाक का प्रोग्राम इस प्रकार रहेगा 18 मई दिन बुधवार कुरान खानी व परचम कुशाई, 18 मई गुस्ल की फातिहा ईशा बाद, 19 मई जुमेरात शाही संदल शाम 6 बजे हाट बाजार गंज चौक से, 20 मई 2022 कव्वाली का बेमिसाल मुकाबला कव्वाल रईस अनीस साबरी और नजीर अली के बीच, 21 मई शनीचर कव्वाली का बेमिसाल मुकाबला मशहूर कव्वाल (सिंगर) जुनैद सुल्तानी और शब्बीर सदाकत साबरी के बीच एवं जायरिनों के लिए 3 दिन लंगर का भी है, इंतेजाम किया गया है।
सालाना उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल कलाम खान ने जलालबाग दरगाह के चाहने वालों अकीदत मंदों से उर्स में शामिल होने की अपील की है। 2022 दरगाह उर्स कमेटी की कार्यकारिणी इस प्रकार है उपाध्यक्ष-नासिर बेरिंग, अख्तर (छोटू), सचिव-आमीन हुड्डा, इमरान अंसारी, सह सचिव-आरिफ बड़गुजर, नरेश रामटेके, खजांची-आसिफ खान (अस्सू), मीडिया प्रभारी-सैय्यद अफजल अली, जुनैद कुरैशी (जैकी) को बनाया गया है। इसी प्रकार संरक्षकगण-नवाज खान, नरेश डाकलिया, जितेंद्र मुदलियार, हेमा देशमुख, बलदेव सिंह भाटिया, कुलबीर छाबड़ा, सुजीत दत्ता, (बापी), अंजुम अल्वी, सलाहकार-अब्दुल राजिक (राजा खान), साजिद सिद्दीकी एवं सदस्यगण रेहान कुरैशी, सल्लू जोया, इरफान कुरैशी, फैजल जोया, रियाज खान, आरिफ शेख, असलम धमतरी, बंटी रामटेके, असलम (चिन्ना) शाहनवाज, ताहिर सोलंकी, अहमद रजा, मकबूल अंसारी, गौस मोहम्मद, सतनाम सिंह (सत्ते) मोहम्मद, आरिफ बड़गुजर, युनुस (नाना), इकबाल झाड़ोदिया, अभिषेक सिंह, शेख इरफान, नवाज कुरैशी, ताहिर जोया, तबरेज सोलंकी, इमरान जिंदरान, गोलू जिंदरान, आसिफ गोरी, रियाज झाड़ोडिया, आसिफ सोलंकी, अब्बास अली, मनोज अग्रवाल शामिल है।
उर्स कमेटी के मिडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने तमाम पार्रीनाला दरगाह से आस्था रखने वालों अहले सलासिल व अकीदत मंदों जायरिनों से गुजारिश की है कि उर्स में शिरकत फरमा कर उर्स का फैज ले और उर्स को कामयाब बनाये।