केन्द्र सरकार के ग़लत नीतीयो के कारण बढ़ते बेरोजगारी को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में बेरोजगारों युवाओं ने 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट तक थाली बजाया

0
10

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / केंद्र सरकार के नितियों को गलत बताते हुए सुकमा जिला में प्रदेश उपाध्यक्ष (AIYF) राजेश नाग के नेतृत्व में बेरोजगारों युवाओं को रोजगार नहीं देने को लेकर अनोखा विरोध जताया गया । बितें दिन जिला सुकमा के सीपीआई गढ़ कहे जाने वाले कोर्रा गाँव में बेरोजगार युवकों ने ताली व थाली बर्तन बजा कर इसका विरोध किया है । जिले के छिंदगढ़ ब्लाक सुकमा ब्लाॅक कोंटा ब्लाक में बेरोजगारी से परेशान ग्रामीण युवाओं के हित के लिए यह आवाज ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन तथा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के मार्गदर्शन में यह अनोखा प्रदर्शन कर सोसल मीडिया पर तस्वीरें भेज रहें हैं । ताकि उनकी आवाज केन्द्र सरकार व राज्य सरकार तक पहूंचे ।

ये भी पढ़े : इस अभिनेत्री को स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर पार्क में जाना पड़ा महंगा, लोगों ने उसके साथ की गाली- गलौज और मारपीट, लोगों का आरोप सुबह- सुबह उनकी यौन इच्छाएं भड़का रही थी ये एक्ट्रेस

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन कहा कि लाखों बेरोजगार युवा हाथों में डिग्रियां लिए घुम रहे हैं । दुसरे ओर आउटसोर्सिंग कर बाहरी लोगों को लिया जाता है । ये सरकार बस बेरोजगारों को बेवकूफ और छलावा कर रही है । अब ऐसा नहीं चलेगा क्योंकि शिक्षित युवाएं अब हाथों में अपना डिग्री लेकर सरकार से सवाल खड़े करेंगे कि हमारा रोजगार कहा है । सरकार नींद में सोई है उसे उनके भाषा में जगाना होगा । इस विरोध प्रदर्शन को छिंदगढ़ से देवा मंडावी कोंटा में शैलेन्द्र कश्यप सुकमा मे महेंद्र करतम ईश्वर वेको उमेश मरकाम हरदेव संतोष के नेतृत्व में बेरोजगारों युवाओं ने प्रदर्शन किया ।