Site icon News Today Chhattisgarh

पुलिस के हत्थे चढ़ा अभिरक्षा से फरार विचाराधीन बंदी,डीकेएस हॉस्पिटल में किया गया था भर्ती

रायपुर। थाना गोलबाजार पुलिस ने अभिरक्षा से फरार विचाराधीन बंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना तरेगांव क्षेत्र जिला कबीरधाम से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक विचाराधीन बंदी थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम के धारा 302, 201, 34 भादवि. के प्रकरण में रायपुर जेल में था। विचाराधीन बंदी चमरू सिंह टेकाम ( 35 वर्ष) निवासी लरबक्की थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम है।

23.10.2020 को बंदी चमरू सिंह टेकाम का केन्द्रीय जेल रायपुर में स्वास्थ्य खराब होने से उपचार के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान बंदी चमरू सिंह टेकाम सुरक्षा में तैनात जेलकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया था। बंदी चमरू सिंह टेकाम के वख़िलाफ़ थाना गोलबाजार में धारा 224 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया था। फरार आरोपी को खोजने उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड मारी गई। इस दौरान थाना तरेगांव क्षेत्र जिला कबीरधाम में पकड़ा गया।

Exit mobile version