एंटरटेनमेंट डेस्क / अपनी बेहतरीन आवाज के कारण सोशल मीडिया से स्टार बनी रानू मंडल अपनी कुछ तस्वीरों के कारण काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल एक इवेंट में पहुंची थी जहां पर उन्होंने अपना मेकओवर कराया था। मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने उन्हें बेहतरीन लुक दिया था। लेकिन सोशल मीडिया में एकदम अलग ही तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट और रानू मंडल का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट से अपने इंस्टागाम में रानू का असली तस्वीर शेयर करके लोगों से अपील की है।
मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने अपने इंस्टा से रानू की फेक और असली तस्वीर शेयर की है | इसमें आपको साफ फर्क नज़र आ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जैसा की आप देख सकते हैं एक वो तस्वीर है, जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी फेक तस्वीर है जिसे एडिट किया गया है। सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं। जो हमें हंसाते है लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर हंसना अच्छी बात नहीं है। हमें उम्मीद आप ये बात समझेंगे और असली फोटो और फेक फोटो पहचान पाएंगे। हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं।’