अंबिकापुर / अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर और उदयपुर के बीच रेड नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक 50 फीट गहरे नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन के केबिन में फंसे चालक को दो घंटे के मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। ट्रक में क्लिंकर लोड है। भारी वाहन के पुल के नीचे गिर जाने से सुबह घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। ट्रक चालक रकीब दो घंटे तक ट्रक में फंसकर तड़पता रहा। उसे गंभीर अवस्था में ट्रक की केबिन काटकर बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
पुलिस के अनुसार गया निवासी ट्रक चालक अशोक यादव 45 वर्ष ट्रक में माल भरकर रायपुर से औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। गाड़ी रेड नदी पुल के ऊपर पहुंची थी, ट्रक पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए कीरब 50 फीट गहरे नदी में गिर गई। हादसा सुबह करीब पांच हुआ | घटना के बाद गांव वाले व डायल 108, 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे | जहां वाहन चालक ट्रक में बुरी तरह से फंसा हुआ था। क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर से उसे निकाल पाना मुश्किल हो गया। जब कोई उपाय नही सूझा तो जेसीबी से वाहन के सामने का हिस्सा काटकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नदी के बीच में वाहन के भीतर फंसे घायल चालक अशोक यादव को निकाला जा सका। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।