गुजरात से 1208 मजदूरों को लेकर बिलासपुर पहुंची ट्रेन, दो दिन बाद दो ट्रेनें लखनऊ से आएगी रायपुर

0
9

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के 1208 प्रवासी श्रमिकों, छात्रों को लेकर गुजरात से आने वाली पहली ट्रेन सोमवार सुबह बिलासपुर स्टेशन पहुंच गई है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूरों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और लाइन बनाकर अलग-अलग काउंटर पर भेजा जा रहा है। जहां पर इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। 

जांच और स्क्रीनिंग के बाद सभी को 60 बसों से क्वॉरैंटाइन सेंटरों में भेजा जाएगा। इसके लिए बसें भी स्टेशन के बाहर पहुंच गई हैं। 84 मजदूर दूसरे जिलों के भी हैं उन्हें भी भेजने का इंतजाम किया जाएगा। वहीं दो दिन बाद लखनऊ से रायपुर के लिए भी ट्रेन मजदूरों को लेकर पहुंचेगी। सबसे पहले लखनऊ से तीन व मुजफ्फपुर से एक ट्रेन रायपुर आएगी।