मनेंद्रगढ़ / छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ रेलवे परिक्षेत्र में कॉलेज जा रही एक छात्रा दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई | ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्रा को कुचल दिया | इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अनुपपुर से चिरमिरी की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को केबिन के पास रोक लिया और सैकड़ों लोग पटरी पर ही बैठ गये | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची | आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर अपना आक्रोष व्यक्त किया लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक शव को हटाने नहीं दिया जाएगा |
मिली एक जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 1 की रहने वाली शमसुन कुरेशी आज सुबह 11:30 बजे अपने घर से कालेज जा रही थी तभी रेलवे क्षेत्र में तालाब खुदाई के कार्य में लगे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए छात्रा को कुचल दिया इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया | जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सभी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे |
घटना से नाराज सैकड़ों लोगों ने रेलवे की पटरी पर लेटकर अनूपपुर चिरमिरी ट्रेन को रोक दिया लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तालाब की खुदाई चल रही है और वहां पर कॉलोनी के अंदर काफी संख्या में ट्रैक्टरों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन कभी भी यह पता करने का प्रयास नहीं किया गया कि चालकों के पास लाइसेंस है कि नहीं | आक्रोशित लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे | उनकी दलील थी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी , तब तक वे मौके से नहीं हटेंगे |