देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों कीकुल संख्या  81 लाख 37 हजार के पर ,पिछले 24 घंटों में सामने आए48 हजार 268 नए मामले ,551 लोगों की मौत 

0
4

नई दिल्ली / भारत में कोरोना वायरस महामारी के 48 हजार 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है | वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है | देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की मौत हुई है |

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 37 हजार 119 हो गए हैं | इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं | वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं | अभी 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है | कल 59 हजार 454 लोग ठीक हुए हैं |

ये भी पढ़े : मौजूदा दौर में कोरोना के संक्रमण के नए ठिकाने चर्चा में , घर से बाहर खाना और खरीदारी हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक , त्यौहारी सीजन में कोरोना की एक और खतरनाक लहर का अंदेशा  

बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी | वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे |