टिकटॉक स्टार ने दिनदहाड़े किया कत्ल , एकतरफा प्यार में युवती को चाकुओं से गोद दिया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, किसी ने पीड़ित युवती को बचाने की कोशिश नहीं की, अत्यधिक खून निकलने से युवती ने मौके पर तोड़ा दम

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / टिकटॉक स्टार शेरखान ने सरेराह एक युवती को मौत के घाट उतार दिया | टिकटॉक स्टार शेरखान के चार लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। दिल्ली के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से माहौल गरमाया हुआ है | कातिल ने टिकटॉक पर हत्या से एक दिन पहले फेसबुक पर पुलिस की वर्दी में अपनी फोटो भी अपलोड की थी। बताया जाता है कि अपनी वीडियो रिकॉडिंग और टशन दिखाने के लिए उसने पुलिस की वर्दी में वीडियो भी अपलोड कर खूब सुर्खिया बटोरी थी। क़त्ल की इस वारदात को अंजाम देने के बाद शेरखान मौके से भाग निकला | सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले हत्या के आरोपी शेरखान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है | उसकी फरारी के बाद पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की हैं। टीम-02 जिंदा जहर के नाम से आरोपी का अपना यू-ट्यूब अकाउंट भी है। नैना भी टिकटॉक पर थी, लेकिन शेरखान और नैना एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते थे।

बताया जाता है कि दिल्ली के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के तुलसी निकेतन में बलदेव सिंह पत्नी और बेटी नैना (19) के साथ निवासरत है | उनकी बेटी नैना ने 2019 में दिल्ली सुंदर नगरी स्थित स्कूल से 12वीं पास कर प्रोफेशनल कोर्स कर रही थी | उसके परिजनों ने 22 जून को उसकी शादी तय कर दी थी। बताया जाता है कि शेरखान को नैना की शादी गवारा नहीं थी | वो उससे एकतरफा प्यार करता था | घटना वाली रात नैना अपने माता-पिता के साथ घर के पास ही दुकान से नया मोबाइल सिमकार्ड लेकर लौट रही थी। इस बीच वो एक फास्टफूड सेंटर में खाने के लिए रुक गईं थी। इसी दौरान सुंदरनगरी दिल्ली निवासी शेरखान उर्फ शेरू ने नैना पर हमला कर दिया | उसने मौका पाते ही नैना को चाकुओं से गोद दिया | नैना की मां मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित सेंट्रल जेल में फांसी, कैदी ने की आत्महत्या, हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहा कैदी, सोये हुए जेल प्रशासन को जगाने के लिए राज्य के गृहमंत्री ने दिए जाँच के आदेश

बताया जाता है कि आरोपी शेरखान सोशल मीडिया पर भी अक्सर नैना को लेकर पोस्ट डालता रहता था। नैना की हत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर उसकी फोटो अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर अपलोड की थी। उस पर कैप्शन भी डाला था | हालाँकि इस प्रोफाइल फोटो में नैना का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन उसके हाथ पर बना टैटू साफ नजर आ रहा है। आरोपी ने अपनी प्रोफाइल पर प्राइवेसी का ऑप्शन ऑन कर रखा था। नैना की फोटो अपलोड करने के साथ उसमें लिखा था कि शेर की शेरनी हो, डर के नहीं रहना है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में नैना की फोटो तथा कवर फोटो में अपना पुलिस की वर्दी में फोटो अपलोड किया है। फरार शेरखान पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। धरपकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है | लेकिन पुलिस के हाथ कातिल के गिरेबान तक नहीं पहुँच पाए है |