प्यासी गिलहरी ने शख्स के हाथो में पानी की बोतल देख हाथ उठाकर माँगा पानी, देखें Viral Video 

0
12

दिल्ली वेब डेस्क / कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है | ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी | प्यासी गिलहरी को घूमते वक्त एक शख्स के हाथ में पानी की बॉटल दिखी | वो उसके पास पहुंची और हाथ उठाते हुए पानी मांगती नजर आई | शख्स ने जैसे ही बॉटल नीचे की तो पकड़कर गट-गट कर पूरा पानी पी गई |

वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी शख्स के पास पहुंचती है | वो हाथ देकर उसको पानी पिलाने के लिए इशारा करती है | जैसे ही वो नीचे बैठता है तो वो दो पैरों पर पानी पीने के लिए खड़ी हो जाती है | पूरा मुंह अंदर डालकर वो मजे से पानी पीने लगती है | इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है |

सुशांत नंदा ने 16 जुलाई की रात को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गिलहरी पानी मांगते हुए…’

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही गिलहरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया जाता है, वो बड़े चाव से पानी पी रही थी | इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया |

इस गिलहरी की क्यूटनेस देख हर कोई हंस रहा है | वहीं कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बता रहे हैं कि गिलहरी को भी पानी मांगना पड़ रहा है | देखते ही देखते इसे कई लोग पोस्ट करने लगे |

इस वीडियो के अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं | साथ ही 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स हो चुके हैं | ट्विटर पर लोगों ने शख्स की जमकर तारीफ की | लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स भी दिए हैं |