मुंबई में तीसरी संदिग्ध आत्महत्या , टीवी कलाकार समीर शर्मा का पंखे में लटका मिला शव , “क्योकि सास भी कभी बहू थी” समेत कई सीरियल में काम कर चुके है समीर  

0
12

मुंबई / टीवी कलाकार समीर शर्मा का शव उनके मलाड स्थित घर में पंखे में लटका मिला है | उनकी मौत पर भी संदेह जाहिर किया जा रहा है | हाल ही में पहले दिशा सालियान और फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी कलाकार की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है | सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच शुरू होने के पहले अभिनेता समीर शर्मा की मौत को भी संदेहजनक माना जा रहा है | 

फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने समीर शर्मा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने अभी नहीं बताया है कि मौके से कोई सुसाइड नोट मिला या नहीं | ख़ुदकुशी की वजह भी अभी सामने नहीं आई है | ये रिश्ते है प्यार के , ‘कहानी घर घर की’ और क्योकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल में समीर शर्मा को काफी लोकप्रियता मिली थी |