Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के अचानकपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई में “अंगना मा शिक्षा” प्रशिक्षण का तृतीय चरण हुआ संपन्न

रिपोर्टर_केशव बघेल 

जांजगीर चाँपा / जांजगीर चाँपा जिले के सक्ती क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई में अंगना मा शिक्षा सह विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का तृतीय चरण संपन्न हुआ जिसमें अचानकपुर,बरपालीकलाॅ,जर्वे,नगरदा,जाजंग संकुल के शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर एबीओ नीलिमा बड़गे द्वारा किया गया ।डड़ाई प्राथ.शाला की प्रधान पाठिका गायत्री साहू एवं श्याम कुमारी राय द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं कक्षा पहली के बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास का आकलन कर स्कूल पर ही घर के माहौल में खेलकूद के द्वारा दक्षता को प्राप्त करना है भाषा व गणितीय क्षमताओं के जांच के लिए 9 काउंटर का निर्माण कर कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें माताओं को उनके बच्चों की योग्यताओं से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रभारी मीरा देवांगन,  नीरा साहू एवं  जयंती खमारी जिन्होंने संभाग स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में सभी संकुल से आए शिक्षिका का वालेंटियर्स के रूप में विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में पांच संकुल एवं ग्राम डड़ाई  के सरपंच, एबीओ नीलिमा बड़गे संकुल समन्वयक मनहरण पटेल ,शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई की प्रधान पाठक गायत्री साहू, संतराम सिदार , पुष्पेन्द्र कश्यप, सत्येन्द्र प्रकाश चौहान, सरपंच वंदना सिदार,  सुनिता कुर्रे एवं सभी संकुल से आए शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।

Exit mobile version