छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत , 19 साल की युवती ने रायपुर एम्स में इलाज के दौरान तोडा दम , राज्य में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण , हो जाये सतर्क , अपनी सुरक्षा खुद करे , क्योंकि अब आंकड़ा पहुँच रहा है 1000 के करीब  

0
5

रायपुर /  रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत की खबर है | राज्य में जिस तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है , उससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है | दरअसल लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता अब खुद करनी पड़ेगी | सरकार ने उन्हें कोरोना संक्रमण को लेकर हर एक जानकारी उपलब्ध कराई है | लिहाजा लोगों को मेडिकल गाइडलाइन का पालन करने में रूचि दिखानी होगी | राज्य के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की खबरे है | इसमें शहरी से लेकर ग्रामीण इलाका शामिल है | माना जा रहा है कि अब जिस तेजी से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है , संक्रमण का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर लेगा | यह सब के लिए एक खतरे की घंटी साबित होगा | बताया जाता है कि रायपुर में संक्रमण के चलते शुक्रवार देर रात 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। हालांकि युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी। युवती जगलपुर की रहने वाली है और उसका उपचार रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 1 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टर तमाम प्रयासों के बावजूद युवती की जान नहीं बचा पाए | एम्स की ओर इस बात की जानकारी आज सुबह ट्वीट कर दी गई है | छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह अधिकारिक तौर पर तीसरी मौत है |   

उधर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के मामले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है | प्रदेश में बीते शुक्रवार को सर्वाधित 129 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 661 हो गई है। प्रदेश के अलग-अलग ​इलाकों में देर रात प्रदेश में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 81773 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 78134 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 902 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2778 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 3 की मौत हो चुकी है। वहीं 661 मरीजों का उपचार जारी है।