Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhचोर का पसीजा दिल , ढाई लाख की नगदी और लाखों के जेवरों...

चोर का पसीजा दिल , ढाई लाख की नगदी और लाखों के जेवरों पर हाथ साफ करने के बाद लौटाया , FIR के दूसरे दिन घर के दरवाजे पर रखा मिला चोरी गया सामान , पीड़ित हैरत में , चोर की दरियादिली देखकर खोजबीन में जुटी पुलिस 

कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसे लेकर पुलिस और पीड़ित दोनों हैरत में है | मामला चोरी के साथ साथ चोर की दरियादिली से जुड़ा है | पीड़ित ने उसके घर से ढाई लाख की नगदी और लाखों के जेवरों की चोरी हो जाने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई | अभी पुलिस ने मामले की जांच शुरू ही की थी कि अगले दिन सुबह चोर ने पीड़ित के घर के दरवाजे पर पूरा सामान रख दिया | उसने ना तो नगदी का कुछ हिस्सा अपने पास रखा और न ही जेवर | चोर की इस दरियादिली के बाद पुलिस भी पूरे उत्साह के साथ उसकी खोजबीन में जुटी है |

मामला  खोंगापानी इलाके का है | यहां चोरी के एक अजीबो-गरीब मामले की चर्चा लोगों की जुबान पर है |  झगराखांड पुलिस भी इस तरह की नाटकीय चोरी को लेकर हैरान है। उसने डॉग स्क्वॉड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली । बोरी को सुंघाने पर डॉग स्क्वॉड व्यापारी के घर में भी घुसा था पर अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

खोंगापानी पुलिस सहायता केंद्र के खेता दफाई इलाके में अनवर अली नामक व्यापारी के यहां दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई, जिसमें दो लोग मास्क पहनकर घर में घुसे और घर में मौजूद दो लड़कियों को कमरे में बन्द कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में रखी आलमारी से ढाई लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात लेकर चले गए। व्यापारी बस से बनारस जा रहा था तभी यह घटना हुई ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच शुरू की पर कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन सुबह नाटकीय ढंग से घर के बाहर एक बोरी रखी हुई मिली, जब उसे अनवर अली ने देखा तो उसमें चोरी गए रुपए और जेवरात थे । ऐसे में पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ लेने की बात कह रही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img