IPL 2023 Final: आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम होगी मलामाल, दांव पर लगे हुए हैं करोड़ो रुपये

0
15

IPL 2023 All Prize Money: आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 28 मई, रविवार को भिड़ंत होगी. इस सीज़न के ज़रिए चेन्नई 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जबकि गुजरात ने अपने दो सीज़न में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी मिलेगी और रनरअप रहने वाली टीम को कितने करोड़ रूपये की रकम दी जाएगी? आइए जानते हैं.

फाइनल की टीमों में मिलेंग इतने पैसे
आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रूपये की प्राइज़ मनी दी जाएगी. जबकि, फाइनल हारने वाली यानी रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा नंबर तीन पर रहने वाली मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और नंबर चार की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ की प्राइज़ मनी दी जाएगी.

यह आईपीएल का 16वां सीज़न है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 से हुई थी और पहले सीज़न में खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रूपये प्राइज़ मीन के तौर पर दिए गए थे. जबकि, रनरअप को 2.4 करोड़ रुपयों से नावाज़ा गया था.

पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता को मिलेंग इतने पैसे
आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप) और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (पर्पल कैप) को 15 लाख रुपये का प्राइज़ दिया जाएगा. आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले शुभमन गिल सबसे ज़्यादा रनों में और मोहम्मद शमी सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में अव्वल नंबर पर चल रहे हैं.

इन बाकी अवॉर्ड्स की होगी ये प्राइज़
इन सबके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपये की प्राइज़ मनी मिलेगी, जबकि मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीज़न का खिताब का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी 12 लाख रुपये की प्राइज़ मनी अपने नाम करेगा. वहीं पॉवर प्लेयर ऑफ द सीज़न, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीज़न और गेम चेंजर ऑफ द सीज़न जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 से 12 लाख रुपये की पाइज़ मनी दी जाएगी.