पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने को लेकर शिक्षक का सिर किया कलम, जीशान अय्यूब बोले- धार्मिक कट्टरता और जहालत, हमेशा साथ साथ चलती हैं, धर्म में हिंसा का स्थान नहीं होने का दावा करने वाले मौन, आखिर ऐसा धार्मिक उन्माद क्यों बोल रहा है सिर चढ़ कर ?

0
12

नई दिल्ली / दुनिया का कोई धर्म हिंसा की इजाजत नहीं देता | बावजूद इसके देश – दुनिया के तमाम प्रांतों में धर्म और मजहब के नाम पर कई लोग मारे जाते है | ताजा मामला पेरिस का है | यहाँ एक हिस्ट्री टीचर का सिर काट दिया गया क्योंकि उसने अपनी क्लास में पैगंबर मोहम्मद का एक कार्टून दिखाया था. ये घटना पेरिस के पास एक उपनगर सेंट होनेरिन की है | बताया जाता है कि 18 वर्ष के एक हमलावर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया |

हालाँकि उसे पुलिस ने बाद में मार गिराया. फ्रांस पुलिस इस घटना की जांच आतंकवादी हमले से जोड़कर कर रही है. इस घटना ने वर्ष 2015 की उस घटना की याद दिला दी है, जब पेरिस में एक न्यूज पेपर शार्ली एब्दो के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ था | इस हमले में 11 पत्रकारों समेत 17 लोग मारे गए थे | वो हमला भी इसलिए हुआ था क्योंकि शार्ली एब्दो में पैंगबर मोहम्मद के कार्टून छापे गए थे. फ्रांस में टीचर की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर देने की इस घटना ने फ्रांस में धार्मिक कट्टरवाद की गहरी होती जड़ों की सच्चाई दुनिया को दिखाई है.

पेरिस से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और अभियोजन पक्ष के अनुसार, एक इतिहास के शिक्षक, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद का क्लास में कैरिकेचर दिखाया था, उनकी सिर काट कर हत्या कर दी गई | बाद में हमलावर को गिरफ्तार करने की कोशिश में हुई गोलीबारी में पुलिस ने उसे मार गिराया है | अब इस पर बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब का रिएक्शन आया है. जीशान अय्यूब ने ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है. उन्होंने लिखा, “धार्मिक कट्टरता और जहालत, हमेशा साथ साथ चलते हैं.” एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

फ्रांसीसी आतंकवाद-विरोधी अभियोजकों ने कहा कि वे हमले की जांच कर रहे हैं | उनके मुताबिक इसी शुक्रवार को पेरिस की सरहद पर शाम 5 बजे 1500 GMT पर जो हुआ, वो वाकई हैरत करने वाला है | फ्रांस की राजधानी पेरिस के पश्चिमी उपनगर कॉनफ्लैंस सेंट-होनोरिन में एक स्कूल के पास इस घटना को अंजाम दिया गया | पुलिस सूत्र के अनुसार, पीड़िता एक इतिहास की शिक्षिका थी जिसने हाल ही में कक्षा में पैगंबर मोहम्मद की क्लास में चर्चा की थी. अभियोजकों ने कहा कि वे इस घटना को “आतंकवादी संगठन से जुड़ी एक हत्या” और “आतंकवादियों के साथ आपराधिक संबंध” के रूप में मान रहे हैं.

यह आरोप पिछले महीने 25 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति के खिलाफ लगाए गए आरोपों के जैसा है | इस व्यव्ति ने व्यंग्यपूर्ण साप्ताहिक चार्ली हैबडो द्वारा पैगंबर मोहम्मद के कैरिकेचर के प्रकाशन का बदला लेने के लिए दो लोगों को घायल कर दिया था | हमलावर ने एक टीवी प्रोडक्शन एजेंसी के दो कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनके कार्यालय उसी ब्लॉक पर थे, जिसमें चार्ली हेब्दो रहते थे |

ये भी पढ़े : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी छोड़ सकती है स्टेज, शादी और माँ बनने के बाद नई भूमिका की तलाश में, लोगों से बयां किया दर्द, ‘मैंने बहुत सहा है, तुम अपनी बेटी को डांसर न बनाना’, कब आएँगी स्टेज में ? दर्शकों को इंतज़ार, देखे सपना का मार्मिक वीडियो

हालांकि हमले में दोनों बच गए थे | फ़िलहाल इस घटना को लेकर देश – विदेश में चर्चाओं का दौर जारी है | लोगों के बीच चर्चा इस बात को लेकर छिड़ी है कि आखिर ऐसा क्या है कि इस्लाम के नाम पर खून खराबा करने से भी लोग नहीं हिचकिचाते | इस्लाम के जानकर ऐसे मामलों को लेकर धर्म की गलत व्याख्या करने वालों की जिम्मेदारी तय करने की बात कह रहे है |