नाबालिक बेटे की जिद्द ने मां बाप को बना दिया आरोपी, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो माँ बेटे हुए फरार

0
7

रिपोर्टर -केशव बघेल   

जांजगीर-चांपा/ जांजगीर-चांपा जिले के एक साहू परिवार को अपने नाबालिक लड़के की जिद्द पूरा करना महंगा पड़ गया अपने नाबालिक बेटे की बदौलत उसके पिता जेल पहुंच गए तो उसकी मां फरारी काटने को मजबूर हो गयी है दरअसल मामला हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजिया बोर्ड का है जहां एक साहू परिवार के नाबालिग बेटे को इश्क का बुखार इस कदर चढ़ा की वो अपनी नाबालिग प्रेमिका को रातो रात भगा कर अपने घर ले आया वही अपने माता-पिता से उसकी शादी उस लड़की से कराने की जिद करने लगा बेटे की जिद के आगे माता पिता ने हार मानते हुए उसकी शादी दूसरे दिन चंद्रपुर के मंदिर में करवा दी और अपने बेटे और बहू को गांव से बाहर रायपुर एक किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया कुछ महीने बाद जब बेटे का इश्क का बुखार उतरा तो उसको अपनी प्रेमिका से नफरत होने लगी और वो उसको छोटी जाति की हो कहकर कर ताना मारने लगा है और उसके साथ रहने से इंकार कर दिया|

ये भी पढ़े : कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी, ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को गंभीरता से लेने और टीकाकरण अभियान को बढ़ाने की जरूरत

पति के धोखे के बाद नाबालिक ने थाने में जाकर अपने पति और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363,366(ए)376,34 भादवी 06 के साथ साथ अब 3(1-2)3(2)(v) st/sc act जोड़ी गयी है, पुलिस ने मामले में आरोपी नाबालिग लड़के के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी इस मामले में दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है वही नाबालिक लड़के के पिता राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वहीं थाने में मामला दर्ज होते ही आरोपी नाबालिक लड़का और उसकी मां भूरी बाई फरार हो गए हैं जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।