प्रदेश सरकार ने विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन किया 505 करोड़ 7 सौ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, सेवानिवृत्त वेतन भोगियों को 206 करोड़ का प्रविधान

0
3

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। बजट सत्र का तीसरा दिन है जहां विधानसभा में आज 505 करोड़ के अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। इस पर सदन में कल बुधवार को चर्चा होगी। अनुपूरक बजट में 381 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए है। बाकी विभिन्न मदों और योजनाओं में आर्थिक सहायता के रूप में खर्च की जाएगी।

बजट एक लाख करोड़ के पार

प्रदेश का चालू वित्तीय वर्ष का बजट 1 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। वर्ष 2020-21 का मुख्य बजट 1 लाख 2 हजार 907 करोड़ रुपये का था। इसके बाद सरकार ने 3,807 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। इसके बाद 2,387 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट दिसंबर में लाया गया। दोनों अनुपूरक को शामिल करने के बाद बजट का कुल आकार 1 लाख 9 हजार 101 करोड़ रुपये हो चुका है।

कोरोना से लड़ने के लिए 24 करोड़

सरकार ने अनुपूरक बजट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 करोड़ रुपये का संविधि किया है। इससे पहले दिसंबर में पेश किए गए दूसरे अनुपूरक बजट में इस मद में 510 करोड़ रुपये दिया गया था।

इन कामों के लिए टोकन राशि का प्रविधान

00 नवा रायपुर में उप पंजीयक कार्यालय- नवा रायपुर अलट नगर में दो उप पंजीयक कार्यालय बनाने का प्रस्ताव है। अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 रुपये की टोकन राशि दी गई है।

00 चिड़ियाघरों का विकास और उन्न्यन पर सरकार 598.06 लाख रुपये खर्च करेगी। अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 रुपये की टोकन राशि दी गई है।

00 जिला कबीरधाम के रायपुर-जबलपुर मार्ग पर सकरी नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव है। इसकी अनुमानित लागत 1136.03 लाख बताई गई है। अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 रुपये की टोकन राशि दी गई है।

00 तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना पर सरकार 780 लाख रुपये खर्च करेगी। अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 रुपये की टोकन राशि दी गई है।

00 जशपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर के भवन निर्माण का प्रस्ताव है। इस पर 1726.40 लाख खर्च होने का अनुमान है। अनुपूरक बजट में इसके लिए 100 रुपये की टोकन राशि दी गई है।

अनुपूरक बजट में प्रमुख प्रावधान

  • अग्नि पीड़ितों को राहत – 10 करोड़
  • सेवानिवृत्त वेतन भोगियों को देय – 206 करोड़
  • परिवार पेंशन – 175 करोड़
  • पालिटेक्निक संस्थाओं में वेतन-भत्ता – 22 करोड़
  • शोकर्ता परिवारों को सहायता अनुदान – 30 करोड़
  • बाढ़ अनुदान आदि में सहायता – 10 करोड़
  • राज्य आपदा प्रबंधन में दक्षता निर्माण – 24 करोड़
  • डुबने, खदान धसकने, रसोई गैस फटने, बिजली गिरने से मृत्यु पर राहत-30 करोड़

उठा महिलाओं के साथ अत्याचार का मुद्दा, विपक्ष ने कहा – महिलाएं शर्मिंदा हैं

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। भाजपा की महिला सदस्य रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि दुर्ग-भिलाई राजनांदगांव जसपुर में ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे महिलाएं शर्मिंदा है। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल विपक्ष ने प्रदेश में घटित हो रहे अपराध का मुद्दा उठाया गया था। इस पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। स्थगन की ग्राह्यता पर विपक्ष ने अपनी बात रखी थी। ऐसे में आज इस विषय पर दोबारा चर्चा नहीं कराया जाना चाहिए।