देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई बेकाबू, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 96 हजार 551 नए मामले आए सामने, 1209 लोगों की मौत, इस वायरस से अब तक 76271 लोगों की हो चुकी है मौत

0
8

दिल्ली / दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले भारत में बढ़ रहे हैं | देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 1209 लोगों की मौत हुई है | देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है | भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है | लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वयं के वाहन से आने का सुझाव , मंत्रालय एवं संचालनालय में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायत तेज  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है | इनमें से 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 43 हजार 80 हो गई और 35 लाख 42 हजार 663 लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |