सड़क पर तमाशा, रास्ते में दो-दो हजार के नोटों को देखकर इधर-उधर भागने लगे लोग, संक्रमण का खतरा भांप पुलिस ने ईंट से ढंके नोट, राहगीर भयभीत 

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / नोटों से कोरोना का संक्रमण फैलने की खबर जब से सुर्खियों में आई है, लोगों का हाल बेहाल है | कोई नोटों को साबुन से धो रहा है, तो कोई सैनेटाइजर लगाकर | इस बीच खबरे आ रही है कि कई इलाकों में सडकों पर नोट बिखरे पड़े है | इस तरह के वाक्ये सामने आने के बाद लोगों को पुलिस बुलानी पड़ रही है | मौके पर पहुंची पुलिस उन नोटों को ईट पत्थरों से ढक रही है या फिर सुरक्षित हाथों से उन्हें अपने  कब्जे में किया जा रहा है | ऐसा ही मामला दिल्ली के बुध विहार इलाके में देखने को मिला | 

यहाँ बीच बाजार सड़क पर पड़े दो-दो हजार रुपये के नोटों को देखकर लोग दूर भागने लगे। हज़ारों के यह कई नोट सड़क के दोनों ओर बिखरे थे | इसे देखकर राहगीर हैरत में पड़ गए | आमतौर पर दो हज़ार के नोट को सडकों पर लावारिश पड़ा देखकर किसी को भी लालच आ सकता है | लेकिन लालच करने के बजाये लोग पुलिस को सूचित कर रहे है | 

दरअसल किसी ने नोट देखकर यह अफवाह फैला दी कि कोरोना फैलाने की साजिश के तहत किसी ने थूक लगाकर नोटों को सड़क पर गिराया है। जो भी नोट उठाएगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नोटों को उठाया नहीं बल्कि ईंट से ढक दिया। कुछ देर बाद नोटों का मालिक वहां पहुंचा तो छानबीन के बाद सभी नोट उसके हवाले कर दिए गए।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस से बचने के लिए अब नोटों को साबुन से धोने लगे ग्रामीण, संक्रमण के खौफ से नोटों का बुरा हाल, जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी तो नोटों की ज़िन्दगी खतरे में, आरबीआई चिंता में 

पुलिस के मुताबिक सभी नोट श्याम विहार कालोनी, बुध विहार निवासी मृत्युंजय शर्मा के थे। मृत्युंजय शर्मा ने दोपहर में एसबीआई के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले थे। जल्दबाजी के चक्कर में उसके दो-दो हजार के सभी नोट सड़क पर गिर गए। हवा से वे इधर – उधर बिखर गए | मृत्युंजय तो मौके से चला गया, लेकिन किसी ने नोटों में कोरोना होने की अफवाह फैला दी। फिर क्या मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग नोटों को देखकर इधर-उधर भागने लगे। फ़िलहाल मृत्यंजय खुश है कि संक्रमण के खौफ से उसके गुमे नोट वापस उसकी जेब में आ गए |