अमित जोगी के दंतेवाड़ा जाने पर SP ने भेजा लेटर, पत्र को किया ट्वीट, कहा — “मैं समेली पांडे कवासी के परिजनों को मिलने जाउंगा, मैंने ना तो सुरक्षा माँगी ना अनुमति”

0
13

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित अजित जोगी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दंतेवाड़ा ज़िला के समेली गांव जाने को लेकर कप्तान के पत्र के साथ ट्वीट कर घोषित किया है। वे दंतेवाड़ा के समेली में सुश्री पांडे कवासी के परिजनों से मिलने जाएंगे।जहां वे समेली स्वर्गीय पांडे कवासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। अमित जोगी ने बताया कि पांडे ने 20 फरवरी को दंतेवाड़ा के कारली पुलिस मेस में आत्महत्या की। उसने अपने परिजनों को बताया कि उस पर पुलिस खुद को नक्सली बता के आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव बना रही थी। अगर वो और उसकी सहेली ऐसा नहीं करते तो उनका एंकाउंटर करने की धमकी भी दी गई।

जोगी ने आरोप लगाया कि स्वाभाविक रूप से पुलिस नहीं चाहती कि मैं वहां जाऊं। इसलिए उन्होंने मुझे ‘सुरक्षा न देने’ का पत्र अभी भेजा है। उनको मालूम होना चाहिए कि मैंने उनसे न तो सुरक्षा मांगी है और न ही वहां जाने की अनुमति. सुरक्षा देना या न देना उनके ऊपर है लेकिन मैं समेली जाऊंगा और सुश्री पांडे के परिवार से मिलूंगा। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरी अंतरात्मा कभी मुझे माफ़ नहीं करेगी।

अमित जोगी ने ट्वीट में दंतेवाड़ा कप्तान के पत्र को भी पोस्ट किया है जिसमें उल्लेखित है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समेली में आयोजित कार्यक्रम हेतु आयोजकों द्वारा विधिवत अनुमति नहीं ली गई है, इस कारण समेली में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई है। ग्राम समेली नक्सली दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं। वर्तमान में नक्सल माओवादियों द्वारा टीसीओसी सप्ताह चलाया जा रहा है। इस पत्र के संदर्भ में अमित जोगी ने ट्वीट में उल्लेख किया है।