सिविल लाइन (civil line) क्षेत्र के तालापारा में युवकों ने बेरहमी की हदे पार कर दी। घर में शराब पीने के बाद अपने ही पिता की पिटाई कर दी। इस दौरान एक बेटे ने अपने पिता को दांतों से भी काटा। मारपीट से घायल पिता को उपचार कराने के बाद बड़े बेटे ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले आशीष चौहान रोजी-मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत (complain) में बताया कि बुधवार की रात दो बजे उनके छोटे भाई अजय और अमर घर आए। दोनों ने घर में शराब पी। इसके बाद उन्होंने घरेलू बातों को लेकर पिता अशोक चौहान से विवाद शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर उन्होंने पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए पिटाई की।शोर सुनकर आशीष और उनके बड़े भाई विनोद (vinod) की नींद खुल गई। दोनों ने बीच-बचाव किया। इस बीच अमर (amar) ने अपने पिता को दांतों से काट दिया। वहीं, अजय ने लोहे के राड से अपने पिता के सिर में वार कर दिया। इससे उनके सिर से खून निकलने लगा। आशीष और विनोद ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया।
प्रदेश में मारपीट के आकड़े में इजाफा (increase )
आपको बता दे कि प्रदेश में मारपीट के आकड़े में इजाफा हुआ है वही घरेलू हिंसा के मामले में कर्नाटक (48%) देश में सबसे ऊपर है ,उसके बाद बिहार (39.6%), , मणिपुर (38%), तेलंगाना और तमिलनाडु का नंबर है. देश में लक्षद्वीप ऐसा है, जहां महिलाओं से सबसे कम (2.1%) घरेलू हिंसा हुई।
