भारतीय जवान अपने समय के लिए पाबंदी के बारे में जाने जाते हैं. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें डिसिप्लिन का पाठ अच्छे से पढ़ाया जाता है. ताकि ड्यूटी के दौरान वो कोई लेट-लतीफी ना करें. लेकिन जब मेरठ का एक जवान अपनी ड्यूटी पर देर से आया तो अधिकारी ने उसे तलब कर दिया. जवान को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया. इसका जो जवाब अधिकारी को मिला, उसने सबके होश उड़ा दिए.
सोशल मीडिया पर पीएसी 44वीं वाहिनी के एक जवान को भेजा गया कारण बताओ नोटिस वायरल हो रहा है. इसमें जवान से ड्यूटी पर लेट से आने की वजह पूछी गई थी. इस नोटिस का जवाब भी इंटरनेट पर शेयर किया गया. जहां इस मजेदार जवाब ने अधिकारीयों के होश उड़ा दिए,वहीं लोग भी इस जवाब को पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. जांच में नोटिस और उसका जवाब भी सही पाया गया है.
उधम सिंह नगर में प्लाइवुड फैक्ट्री पर आईटी की रेड, कई घंटों से चल रही छान-बीन
वायरल हो रहे पत्र में जवान से उसके ड्यूटी पर लेट आने की वजह पूछी गई थी. जवान से सवाल किया गया था कि 16 फरवरी को सुबह नौ बजे ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग की गई. इसमें जवान देर से पहुंचा जबकि इसके बारे में उसे पहले ही बता दिया गया था. साथ ही जवान ने शेविंग भी नहीं की थी और उसकी वर्दी का टर्नआउट भी अच्छा नहीं था. जवान से सवाल किया गया था कि वो अक्सर ऐसी मीटिंग्स में लेट से आता है जो घोर लापरवाही है. इसके जवाब के लिए जवान को एक दिन का समय दिया गया था.
जवान ने इस नोटिस के जवाब में लिखा कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा है. इस वजह वो रात को सो नहीं पाया था. इस कारण सुबह उसकी आंख देर से खुली और वो ब्रीफिंग में देर से आया. उसकी बीवी उसके सपने में आती है और उसका खून पीने की बात कहती है. इससे वो डरा हुआ है. उसकी डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की दवाइयां चल रही है. उसने इस दुःख से मुक्ति का रास्ता भी पूछा. फिलहाल ये मामला वायरल हो रहा है. पीएसी 44वीं वाहिनी के कमांडेंट सचिन्द्र पटेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल मामला सही है. लेकिन इस पत्र को किसने ऑनलाइन लीक किया, इसकी जाँच की जा रही है.