सोशल मीडिया स्टार फिटनेस एक्सपर्ट ने कोरोना को बताया था ‘फर्जी बीमारी’, उसी घातक वायरस ने ले ली जान

0
5

कोरोना वायरस बेहद घातक है जिसकी भयावहता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, ताजा मामला यूक्रेन से सामने आया है जहां एक सोशल मीडिया स्टार वहां एक फिटनेस इंफ्लूएंसर दिमित्री स्टुहुक की मौत  कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। गौरतलब है कि उसने कुछ समय पहले कोरोना को फर्जी बीमारी बताया था और इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था, कोरोना को फर्जी बीमारी बताने वाला करीब 33 साल का ये शख्स फिटनेस इंफ्लूएंसर के तौर पर चर्चित था और फिटनेस से जुड़े वीडियोज शेयर किया करता था |  इंस्टाग्राम पर उसके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। कोरोना से जान गंवाने वाले 33 साल के युवक का नाम दिमित्री स्टुहुक है | दिमित्री यूक्रेन के रहने वाले थे | लेकिन उनके फॉलोअर्स अलग-अलग देशों के रहे हैं |

इस शख्स ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि-कोरोना कोई वास्तविक बीमारी नहीं है और वो इसे फर्जी बीमारी मानता है। ये फिटनेस इंफ्लूएंसर फिटनेस से जुड़े वीडियोज शेयर किया करता था वो हाल ही में वह तुर्की ट्रिप  पर भी गया था वहीं  से लौटने के बाद दिमित्री कोरोना संक्रमित हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से बीमार रहने के दौरान युवक को हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने लगीं और फिर उनकी मौत हो गई |   
 बताते हैं कि तुर्की से लौटने के बाद दिमित्री कोरोना संक्रमित हो गये फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया इस बीमारी की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, वहीं कई और दिक्कतें भी सामने आने लगीं जिससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़े : क्या आप स्वाद और बिस्किट निर्माण की गहरी समझ रखते है, तो आपके लिये है बिस्किट कंपनी का ये शानदार जॉब ऑफर, बस चखने के मिलेंगे 40 लाख   

दिमित्री ने सोशल मीडिया पर अपने 10 लाख फॉलोअर्स को बताया था कि उन्हें नहीं लगता कि कोरोना वास्तव में एक बीमारी है। हालांकि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होनें दोबारा पोस्ट करके इस बीमारी से होने वाली तकलीफों के बारे में बताकर कहा था कि यह सचमुच में काफी खतरनाक बीमारी है।