सीतापुर / बारिश के मौसम में सांप का निकलना आम बात है | कभी वे घरों का रुख करते है तो कभी सड़कों में लगी आम दुकानों का | दरअसल पानी से बचाव के लिए सांप भी सुरक्षित ठिकाना तलाशते है | यदि वे कही दिख जाए तो उनके साथ संजीदगी से पेश आना चाहिए | ताकि उन्हें खुद को सुरक्षित रखते हुए बाहर खदेड़ा जा सके | या फिर सर्प पकड़ने वालों और वन विभाग को सहायता लेनी चाहिए | इस शख्स ने लोगों को अपनी बहादुरी दिखाने के लिए सांप के साथ खेलना शुरू कर दिया | इसकी यही गलती उस पर भारी पड़ गई |
एक दुकान में निकले सांप को देखकर यह युवक इतना जोश में आया कि उसने उस सांप को बगैर सावधानी बरते अपने हाथ में पकड़ लिया | शेखी मारने के चक्कर में इस युवक ने उस जहरीले सांप के साथ खेलना भी शुरू कर दिया | इस बीच यह सांप हमलावर हो गया | उसने उसे हाथों में डस लिया | कुछ देर में इस युवक की मौत हो गई | यह वाकया उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है
सांप के साथ खेलते समय इस युवक का लोगों ने वीडियों भी बनाया | लेकिन उसे सांप के साथ खेलने से ना तो किसी ने रोका और ना ही हिदायत दी | युवक की मौत के बाद अब यह वीडियों वायरल हो रहा है | मामला तालगांव इलाके के कसरैला तिराहे का है | बताया जाता है कि सीतापुर के आदर्श नगर में रहने वाले सौरभ नाम के शख्स ने एक दुकान में निकले सांप को हाथों में पकड़ लिया | हाथ का दबाव पड़ते ही सांप पहले तो सौरभ के हाथों से लिपट गया | फिर खुद को खतरे में भांप कर इस सांप ने सौरभ के हाथों में डस लिया |
सर्पदंश के इस नजारे को देखकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सौरभ को फौरन सांप को छोड़ने और अस्पताल जाने के लिए कहा | लेकिन सौरभ ने इसे गंभीरता से नहीं लिया | कुछ देर बाद सांप के जहर से उसकी तबियत बिगड़ने लगी | सौरभ को आनन-फानन में जिला हॉस्पिटल लाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई |