रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला
कोरबा / कोल इण्डिया एस सी एस टी इम्पलाइज एसोसिएशन (सिस्टा) ने कोल इण्डिया में प्रस्तावित 2 से 4 जुलाई तक के तीन दिवसीय हड़ताल का समर्थन नही करने की घोषणा की है ।
भारत सरकार के द्वारा कोयला क्षेत्र के लिए कमर्शियल माइनिंग की अनुमति दिए जाने के विरोध में एवं अन्य मुद्दों को लेकर कोल इण्डिया में कार्यरत पांच श्रमिक संगठनो द्वारा 2, 3 एवं 4 जुलाई को तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है। लेकिन कोल इण्डिया एस सी एस टी इम्पलाइज एसोसिएशन (सिस्टा) ने स्वयं को इससे अलग रखा है।कम्पनी महासचिव (सिस्टा) एस ई सी एल आर पी खाण्डे ने कहा है कि उक्त हड़ताल के सम्बन्ध में किसी भी ट्रेड यूनियन ने सिस्टा से सलाह लेने की जरूरत नही समझी है, इसलिए सिस्टा द्वारा निर्णय लिया गया है कि सिस्टा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपनी अपनी ड्यूटी पर जाएंगे।