रायपुर के बोरियाकला में युवती की मौत का खुला राज़, लिव-इन-रिलेशनशिप में प्रेमी ने सुसाइट करने किया मजबूर.. पार्टनर अरेस्ट..

0
16

रायपुर वेब डेस्क  /

रायपुर केबोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले दिनों एक युवती की लाश मिली थी। लाश, करीब डेढ़ महीने पुरानी हो गई थी और सड़ी गली हालत में एक फ्लैट से बरामद किया गया था | इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने उसके पार्टनर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। ।सेजबहार थाने से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पटेल और मृतिका पविना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला में एक साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। आरोपी वीरेन्द्र के अनुसार उसके कहने पर मृतिका पविना ने अपने पिता से झूठ बोलकर कई बार रुपये मंगवाए जो की लाखो में होंगे | जब पविना के घरवालों को इस बात का पता चला की यह पैसे उनकी बेटी के नहीं किसी और के काम आ रहे है | तो उन्होंने उसे पैसा भेजना बंद कर दिया | पैसे नहीं मिलने के चलते वीरेंद्र एवं पविना के बीच आए दिन विवाद होने लगा। खर्च के लिए पैसा बंद होने पर दोनों ने लोन उठाकर खर्च करना प्रारंभ किया | जब लोन की लेनदारी की बात आई तो दोनों के परिजन वीरेंद्र एवं पविना ने बातचीत बंद कर दी। पैसा नहीं मिलने पर वीरेंद्र पविना के बीच जमकर विवाद हुआ | उसने गुस्से में आकर उसे कहा कि तेरे को मरना है तो मर,कहकर घर में ताला लगाकर चला गया। वापस आने पर मृतिका पविना को फांसी पर झूलते देख वह डर गया और वहां से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है |उससे पूछताछ हो रही है |