ऑनर किलिंग का खुला राज, जिस युवती के मर्डर के आरोप में पिता और भाई जेल में बंद, वो निकली जिंदा

0
9

अमरोहा वेब डेस्क / ऑनर किलिंग के एक मामले में एक परिवार पर उस वक़्त मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा जब युवती घर से भाग गई | यह युवती नाबालिग थी | उसके परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई | जाँच के दौरान पुलिस ने उस लड़की के बारे में जानकारी जुटाई | उसे पता पड़ा कि मामला ऑनर किलिंग का है और युवती के भाई और पिता ने उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया है | उसे यह भी पता पड़ा कि यह नाबालिग युवती किसी लड़के से प्यार करती थी | इसके चलते उसका परिवार नाराज था | पुलिस ने शक के आधार पर इस युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया | यूपी के अमरोहा से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है |

इस मामले में जिस बेटी की हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई समेत परिवार के तीन सदस्य पिछले सात महीने से जेल में बंद हैं | वो बेटी अचानक गांव पहुंची, तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई | ग्रामीणों ने उसे आज जिंदा सबके सामने थाने में पेश किया | बताया जाता है कि यह लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी | बगैर किसी को जानकारी दिए वो दिल्ली में रह रही थी | उसने घर से भागने के बाद परिजनों का हालचाल तक नहीं लिया | लेकिन लॉकडाउन के कारण अब जब उसके प्रेमी की नौकरी चले गई और वो खाने -खाने को मजबूर हो गए तो दोनों गांव लौटे |

इस लड़की को अपने ससुराल में देखकर उन ग्रामीणों की नजरे फटी की फटी रह गई, जो उसे अब तक मरा मान रहे थे | उसके ससुराल पौरारा गांव में इस मामले को लेकर ग्रामीण हैरत में है |  दरअसल अमरोहा के मलकपुर गांव के रहने वाले सुरेश सिंह की नाबालिग बेटी 6 फरवरी 2019 को अचानक घर से गायब हो गई थी | परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी | छानबीन के बाद पुलिस ने हत्या और अपहरण के मामले में उलटे ही लड़की के पिता , भाई और रिश्तेदारों पर केस दर्ज कर दिया | पुलिस ने ऐसे सबूत पेश किये की अदालत ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया  | ये तीनों लगभग 7 माह से जेल में बंद हैं | 

अपहरण और हत्या के इस मामले में नया मोड़ उस वक़्त आया जब लड़की के एक रिश्तेदार राहुल ने उसे पड़ोसी गांव पौरारा में देख लिया | लड़की नजर बचाते हुए ससुराल में घुस गई | लेकिन राहुल उसे पहचान चूका था | इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब राहुल अपनी मां और गांव के अन्य लोगों के साथ पौरारा गांव पहुंचा | फिर उस लड़की के ससुराल में सभी लोग दाखिल हुए | उन्होंने हकीकत बयां करने उस लड़की को उसके घर और थाने चलने को कहा | लेकिन लड़की ने साथ चलने के लिए साफ मना कर दिया | 

इस दौरान ग्रामीणों जब इस लड़की के ससुराल वालों को बताया गया कि उसके पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदार उसकी हत्या और अपहरण के आरोप में जेल में बंद हैं | यह सुनकर उस लड़की और उसके ससुराल वालों को हैरत हुई | वो तुरंत चलने को तैयार हो गई | गांव वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी | फिलहाल लड़की पुलिस के कब्जे में है और उससे पूछताछ की जा रही है |  

उधर इस मामले को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है | ग्रामीणों ने स्थानीय थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है | स्थानीय ग्रामीण जेल में बंद बेगुनाह परिजनों की रिहाई को लेकर थाने सामने धरना दिया और हंगामा कर रहे है | फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है |  

ये भी पढ़े : केरल विमान हादसा : रनवे से फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में गिरा विमान, दो टुकड़ों में बंटा, पायलट समेत 17 लोगो की मौत, 123 घायल