श्रद्धा के सिर के तलाश जोर -शोर से, अभी तक सिर्फ मिला धड़, आफताब के दोस्तों की सोशल मीडिया अकाउंट में छिपा राज, खंगालने जुटी पुलिस

0
16

दिल्ली : पुलिस हिरासत में आफ़ताब से पूछताछ जारी है। उससे श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने वाली जगह की पहचान के लिए पुलिस हाथ -पाँव मार रही है। बताया जाता है कि दिल दहला देने वाले इस मामले में श्रद्धा के धड़ के कुछ हिस्से तो मिले लेकिन सिर अभी तक नहीं मिल पाया है। उसके मर्डर केस में शामिल कुछ और लोगों की खोजबीन की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने अकेले नहीं बल्कि अपने साथियों की सहायता भी ली थी। सबूत नष्ट करने और हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के कई राज उसके दोस्तों के सोशल – मीडिया अकाउंट में भी पाए जाने का अंदेशा है।

उसने पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मारा है। पूछताछ के दौरान  आफ़ताब लगातार अंग्रेजी में बात कर पुलिस कर्मियों को उलझा रहा था। लेकिन अब पुलिस ने आरोपी को राह पर ले आया है। आफताब को 5 दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस उन ठिकानों पर जाएगी जहाँ – जहाँ उसने श्रद्धा के अंगों को फेका था। उसने शव को टुकड़ों में काटने के लिए आरी खरीदी, साथ ही बॉडी पार्ट्स को स्टोर करने के लिए फ्रिज़ भी ख़रीदकर लाया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि “Yes I killed her” | 

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब के दोस्तों से भी पूछताछ की कोशिश की जा रही है। आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी स्कैन कर जानकारी जुटाने में एक टीम लगी हुई है। श्रद्धा के साथ लिव इन रिलेशनशिप से पहले भी आफताब के कुछ लड़कियों से संबंध रहे है। इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस उनके 4 दोस्तों की खोजबीन शुरू कर दी है। 

दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड को उसने पूरी  तैयारी से अंजाम दिया था।आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद पूरे घर को सोडियम हाइपो क्लोराइड से धोया था। ताकि कभी भी पुलिस के हाथ कोई सबूत ना लगे। पता चला कि सोडियम हाइपो क्लोराइड के बारे में जानकारी इंटरनेट से निकाली थी। बताते है कि ये ऐसा केमिकल है जिसके इस्तेमाल के बाद फॉरेंसिक टीम को भी सबूत मिलने में मुश्किल होती है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आफ़ताब ने श्रद्धा के शरीर को काटने से पहले ह्यूमन ऑटोनामी, ऑटोप्सी, शरीर को टुकड़ों में कैसे काटा जाये इस बारे में अपने दोस्तों से कई तथ्य साझा किये थे। उसने इंटरनेट पर dexter नाम की सीरीज को कई बार देखा। बताते है कि इसी से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आईडिया आया था। इसके बाद उसने टुकड़ों में काटकर बॉडी को फेंका।

सूत्रों के मुताबिक, 18 मई को श्रद्धा से झगड़े के दौरान वो उसकी छाती पर बैठ गया था। फिर उसका गला घोंटा। आफताब ने हत्या के बाद श्रद्धा की बॉडी को बाथरूम में लाया। फिर बेरहमी से आरी हाथ में लेकर उसने श्रद्धा के शरीर के करीब 35 टुकड़े कर डाले। फिर उसे फ्रिज़ में डाल दिया, ताकि बदबू ना आए।  

पुलिस को हत्या के दिन पहने हुए उसके कपड़ों की तलाश है। आफताब ने जंगल के कुछ खास हिस्सों में लाश के टुकड़े फेंके थे। उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। पुलिस ने आफ़ताब के घर के सारे जूते चप्पल कब्जे में लिया हैं। जूते चप्पलों की FSL जांच की जा रही हैं। जूते-चप्पल में लगी मिट्टी और जंगल की मिट्टी को मैच कराया जा रहा है। ताकि  साबित हो सके कि लाश ठिकाने लगाने वो जंगल गया था। 

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा की डेड बॉडी का सिर नहीं मिला है। लिहाजा पुलिस टीम सिर की तलाश में जुटी है। महरौली के जंगल से श्रद्धा के शरीर की कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। आफताब श्रद्धा के शरीर के टुकड़े  कर के यहां फेंक रहा था। आफ़ताब ने जो कपडे पहनकर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे, वो कपड़े और श्रद्धा के खून से सने कपड़े उसने कूड़ेदान में फेंक दिए थे। लंबा समय बीत जाने की वजह अब तक इसकी बरामदगी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।