रायपुर की वीआईपी रोड पर वही हुआ जिसका अंदेशा जाहिर किया गया था , साइक्लिंग करने वाले शख्स और कार की भिड़ंत , हादसे में राइडर की जान जोखिम में , देखे वीडियों 

0
9

रायपुर / रायपुर की एयरपोर्ट जाने वाली वीआईपी रोड में सोमवार देश शाम एक हादसे में साइक्लिंग कर रहे एक शख्स की कार से भिड़त हो गई | यह राइडर रायपुर सिटी से एयरपोर्ट की ओर साइक्लिंग कर रहा था | जबकि एक तेज रफ्तार कार एयरपोर्ट से रायपुर की ओर बढ़ रही थी | इस बीच फुंडहर के करीब कार और साईकिल सवार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई | कार सवार ने ब्रेक भी लगाया , लेकिन हादसा नहीं टल पाया | दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई | साईकिल सवार को गंभीर चोट लगी है | घटनास्थल पर खून के छींटे बिखरे दिखाई दिए | मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी | 

दरअसल इस मार्ग में हादसे का अंदेशा लगातार जताया जा रहा था | हाल ही में पुलिस और प्रशासन ने साईकिल क्लब और राइडर्स को मुख्य मार्ग में साईकिल दौड़ाने से मना किया था | वीआईपी रोड के दोनों ओर की सर्विस लेन में ही उन्हें साइक्लिंग करने की इजाजत दी गई थी | पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइक्लिंग क्लब और पुलिस कर्मियों की बैठक के बाद मुख्य मार्ग में साइक्लिंग करने पर पाबंदी लगाई गई थी | बावजूद इसके राइडर्स नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे | इस मार्ग में कार और मोटर साईकिल सवारों के लिए राइडर्स का जत्था मुसीबत बन गया था  | 

कानों में इयरफोन और अगल बगल अपने साथियों के साथ ये राइडर्स रोजाना सुबह शाम साइक्लिंग करते नजर आते है  | वाहनों द्वारा हार्न बजाने पर भी उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती | यही नहीं  हिदायत देने के बावजूद भी इनका जत्था रास्ता क्लियर नहीं करता था  | नतीजतन राइडर्स के इस व्यवहार से हादसे की संभावना लगातार बनी रहती | आखिरकर वही हुआ जिसका अंदेशा जाहिर किया जा रहा था | ये राइडर्स हादसे का शिकार हो गया |  बताया जाता है कि पीड़ित शख्स के साथियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी है  | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |    

https://youtu.be/K6-4N_pJ1tc