लॉकडाउन का फायदा उठाया बदमाश बच्चों ने , बाल सुधार गृह से 11 अपराधी बच्चे फरार , सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर अपने कब्जे में लिया , फिर हुए नौ दो ग्यारह , तलाश में जुटी पुलिस

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / लॉकडाउन में कर्मचरियों की कमी और वीरान सड़के बदमाश बच्चों के लिए बड़ी फलदायी साबित हुई | उन्होंने बाल सुधार गृह से भाग निकलने की योजना तैयार की और देखते ही देखते रफूचक्कर हो गए | भाग निकलने से पहले उन्होंने अपने प्लान को सुनियोजित रूप से अंजाम दिया | पहले उन्होंने एक के बाद एक कमरे को लांघा , इसकी किसी को कानोकान खबर नहीं हुई | फिर सिक्योरिटी गार्ड को जमकर मारा और अपने कब्जे में ले लिया | इसके बाद सभी बच्चे भाग निकले | घटना सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह की है | 

बताया जाता है कि बुधवार रात 11 बाल अपराधी फरार हो गए हैं | ये सभी बच्चे सीरियल ऑफेन्डर थे | बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट की और फिर वहां से भाग गए | बाल सुधार गृह में कुल 13 बाल अपराधी थे, जिनमें से 11 भाग गए | यहां वैसे बाल अपराधियों को रखा गया है जो कई बार अपराध कर चुके थे | घायल दो सुरक्षा कर्मियों को उपचार के लिए सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है | फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से पहले भी कई दफा बाल अपराधियों के भागने की घटना सामने आती रही है | लेकिन इस घटना को बड़े सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया | इसके पूर्व इसी तर्ज पर आठ साल पहले भी कुछ अपराधी बच्चों ने यहां पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर सुधार गृह में आग लगा दी थी | इतना ही नहीं बाल अपराधियों ने जुवेनाइल कोर्ट में भी आग लगा दी थी | इस घटना से काफी नुकसान हुआ था | फ़िलहाल पुलिस फरार बच्चों के खोजबीन में जुटी हुई है |