लुधियाना / लुटेरों ने योजनाबद्ध तरीके से लुधियाना रोड, डुगरी स्थित मुथूट फाइनेंस में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे | इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर उनका सामना किया | मौके पर बैंक कर्मी, ग्राहक और पुलिस ने उन्हें जमकर धोया | दरअसल फाइनेंस कंपनी में पहुँच कर लुटेरों ने फायरिंग की | इस दौरान 6 लोग भी घायल हुए | लेकिन फ़ौरन मोर्चा संभालते हुए लोगों ने लुटेरों पर हमला बोल दिया | लुटेरे उलटे पांव भाग निकले | इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार हो कर भागते वक़्त दो लुटेरे तो अनियंत्रित होकर मौके पर ही गिर पड़े | जबकि मोटरसाइकिल सवार लुटेरा आगे जाकर पकड़ा गया | सभी की जमकर धुलाई हुई |
लुधियाना के दुग्गरी रोड पर स्थित मुथूट फाइनेंस पर पुलिस और ग्राहकों ने लूट की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया | यहाँ डाका डालने आए तीन लुटेरों को चंद मिनटों में ही काबू कर लिया गया। बताया जाता है कि 6 हथियारबंद लुटेरों ने बैंक खोलने से पहले ही डाका डालने की कोशिश की थी | उन्होंने स्टाफ के तीन सदस्यों को बंधक बनाकर सोना और नकदी लूट ली। इस दौरान स्टाफ के अन्य मैंबर भी मौके पर पहुंच गए | घटनास्थल से फरार होते वक़्त पुलिस और ग्राहकों ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा |
बताया जाता है कि सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने जब लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फरार होने के लिए गोलियां चला दीं। इस वारदात में 3 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों का दावा है कि लुटेरे कुछ भी लूट नहीं कर पाए | सामान मौके पर ही छूट गए | वारदात के बाद जॉइंट कमिशनर भागीरथ मीना ने कहा कि पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।