लुटेरों ने पूरे मान सम्मान के साथ लूट की घटना को दिया अंजाम, घर में मौजूद महिला को ‘मौसी नमस्ते’ कहकर पैर छुए फिर बना लिया बंधक, ढाई लाख की लूट के बाद हुए चंपत, CCTV में घटना हुई कैद, मौके से रिवॉल्वर बरामद, लेकिन निकली नकली, बच्चों के खिलौने वाली पिस्टल दिखा कर दिया लूट की घटना को अंजाम, जाँच में जुटी पुलिस

0
10

ग्वालियर वेब डेस्क / लॉकडाउन की दौर में मुफलिसी का शिकार हुए लोग, अब आपराधिक वारदातों में शामिल होने लगे है | इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता है | देश के कई राज्यों में आम अपराधियों के अलावा कई ऐसे तत्व भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है, जो लॉकडाउन का शिकार हुए है | रोजी रोटी के लिए उन्हें अपराधों का दामन थाम लिया है |ग्वालियर में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर में घुसकर लुटेरों ने बड़े अदब के साथ घटना को अंजाम दिया | हाथों में नकली पिस्टल थामे ये युवक लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले | हालाँकि CCTV में उनकी ये वारदात कैद हो गई | पुलिस अब उस फुटेज को खंगाल रही है |

बताया जाता है कि इस घटना को लुटेरों ने उस वक्त अंजाम दिया जब कारोबारी की पत्नी घर पर अकेली थी | अचानक घर में दाखिल हो कर लुटेरे उन्हें मौसी बोल कर पैर छुए | फिर अपनी असलियत पर उतर आये | उन्होंने लाखों रुपये की लूटपाट की और तेजी से भाग निकले | लूटपाट की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | भागते वक़्त लुटेरे एक पिस्टल घर में ही छोड़ कर चले गए | मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे अपने कब्जे में लिया तो वो नकली निकली |

मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर में रहने वाले राकेश शर्मा नामक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर का हैं | बताया जाता है कि लूटी गई यह रकम करीब ढाई लाख रुपये उन्हें किसी को देने थे, जिसकी वजह से उन्होंने सारे रुपये घर में ही रखे हुए थे | शाम को उनके घर आने से पहले ही रात के करीब 8 बजे लुटेरों ने धावा बोला | उस वक्त घर में उनकी पत्नी सरोज शर्मा अकेली थीं |

पत्नी सरोज शर्मा ने बताया दरवाजे पर आकर लुटेरों ने उनसे बोला कि ‘नमस्ते मौसी फिर पैर छूने के बहाने वे घर में घुस गए | उन्हें बंधक बना लिया | जिसके बाद लुटेरों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रख कर गोली मारने की धमकी दी | फिर कहा कि अलमारी में जो रकम है, उसे दे दें |उनके मुताबिक, उन्हें धमका कर बदमाश अलमारी से ढाई लाख रुपये लेकर भाग निकले |

ये भी पढ़े : 70 से अधिक बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाने वाली सरकारी कर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव, गांव -गांव में टीकाकरण अभियान के तरह इस महिला ने बच्चों को पिलाई थी दवाई, संपर्क में आये सभी बच्चों समेत आधा सैकड़ा से ज्यादा कर्मियों को क्वारेंटाइन के निर्देश, कई के कोरोना सैंपल लिए गए, स्वास्थ विभाग ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

पुलिस के मुताबिक लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है | ग्वालियर के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंचा और आसपास लोगों से पूछताछ की | उन्होंने बताया कि घर के पास और पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश भागते हुए कैद हो गए है | भदौरिया के मुताबिक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी है | उन्हें अंदेशा है कि लुटेरे पीड़ित परिवार के संपर्क में रहे लोगों में से ही कोई हो सकता है |