Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा  छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कर्मियों को नहीं, लॉकडाउन के बावजूद कर्मियों को ऑफिस में उपस्थित होना जरुरी, एम्पलाईज फेडरेशन ने चिंता जाहिर कर आलाधिकारियों के रुख से सीएम को अवगत कराया 

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के बावजूद हाउसिंग बोर्ड एम्पलाईज को जोर जबरदस्ती  दफ्तर में उपस्थित होने के फरमान ने कर्मचारियों को मुसीबत में डाल दिया है | फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हालात से वाकिफ कराया है | उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि एक तरफ मुख्यमंत्री ने करोना वायरस की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू एवं कर्मचारियों को अवकाश देने का संवेदनशील निर्णय लिया है | उनका फैसला  स्वागतयोग्य है वही दूसरी ओर हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों ने कार्यालय शुरू कर रखा है | सरकार विरोधी इस निर्णय का विरोध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है।

Exit mobile version