सुहागरात की सेज पर पति की असलियत आई सामने, नई नवेली दुल्हन के हुए होश फ़ाख़्ता, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, तहकीकात शुरू

0
34

गोरखपुर / उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शादी का एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दुल्हन ने सुहागरात के दिन ही दूल्हे पति की सच्चाई सामने आने के बाद उस पर कई गंभीर आरोप लगा दिए। यहां एक परिवार ने अपने बेटे की गंभीर बीमारी को छिपाकर उसकी शादी कर दी और शादी की पहली रात को ही इसका खुलासा हो गया जिसके बाद नई नवेली दुल्हन घबरा गई।

दुल्हन ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं, नई नवेली दुल्हन ने पुलिस की दी अपनी तहरीर में बताया कि उसके ससुराल वालों ने अपने बेटे की गंभीर बीमारी को छिपाकर उसकी धोखे से शादी कर दी। इसका खुलासा सुहागरात वाले दिन हुआ। इस बारे में जब उसने ससुरालवालों से पूछताछ की तो सबने उल्टेा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया।

मामला गोरखपुर जिले के रामगढ़ता थाना क्षेत्र का है। रामगढ़ताल पुलिस को दी गई तहरीर में दुल्हन ने बताया कि 13 फरवरी, 2020 को उसकी शादी गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा में रहने वाले युवक से हुई थी। ससुराल पक्ष की मांग पर पूरा दान दहेज दिया गया था। शादी होने के बाद पता चला कि पति को यौन संबंधित बीमारी है और उसका इलाज पिछले सात साल से चल रहा है। लेकिन शादी के वक्त ससुराल वालों ने इस बारे कुछ भी नहीं बताया था। पति की बीमारी की वजह से वैवाहिक रिश्ता कायम नहीं हो सका।

विवाहिता ने तहरीर में बताया कि पति इस बात को छुपाकर रखने के लिए कहता और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता है। वह धमकियां देता था कि यदि किसी को सच बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। 10 माह से पति व ससुराल वाले झूठा आश्वासन देते रहे कि वह ठीक हो जाएगा। लेकिन उसकी हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ।

विवाहिता ने जब डॉक्टर से इस बारे में परामर्श लिया तो डॉक्टर ने बताया कि कोई जरूरी नहीं है कि पति ठीक हो। इसके बाद युवती अपने मायके चली आई। यहां आने पर युवती ने पति के यौन संबंधी रोग से ग्रसित होने की जानकारी दी। इसके बाद मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। युवती ने बताया कि किसी और की जिंदगी न बर्बाद हो इसलिए मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़े : वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हुआ पीले रंग का पेंग्विन, लाखों के बीच ‘अकेला’ जीव, पहली बार देखे जाने का दावा, तस्वीरें हुईं वायरल