सुनवाई से लौट रहे कैदी ने जेल वैन में काटा केक, एसपी ने जांच के दिए आदेश

0
11

मुंबई : मुंबई से सटे ठाणे  के कल्याण में कोर्ट से लौटते हुए एक कैदी का पुलिस वेन में केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है . अब पुलिस  इस मामले में जांच कर रही है.बताया जाता है कि  ठाणे के कल्याण में 28 वर्षीय हत्या के एक आरोपी ने शनिवार को पुलिस वाहन की खिड़कियों के माध्यम से केक लिया | फिर वैन  में उसने अपने जन्मदिन का केक काटा. पुलिस वैन में अपना जन्मदिन मनाते हुए आरोपी रोशन झा का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है | जानकारी के मुताबिक कैदी को कल्याण कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए लाया गया था |

वो आधारवाड़ी जेल में बंद है | आरोपी के लोगों ने उसकी सुनवाई पूरी होने तक इंतजार किया फिर लौटते वक्त पुलिस वैन की खिड़की से केक उसे सौंप दिया.इन लोगो ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर जश्न के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं 

इस मामले में ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि “जिस टीम ने कैदी को अदालत में पेश करने की जिम्मेदारी दी थी, वह जांच का सामना कर रही है और जल्द ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रोशन को चार साल पहले उल्हासनगर पुलिस अधिकारियों ने एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा उसके खिलाफ उल्हासनगर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. 2017 में उसने एक पुलिस कांस्टेबल पर भी हमला किया था.