राजनेताओं की मकर संक्रांति, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भक्तों को खुश करने का मौका नहीं गंवाना चाहते नेता, आस्था और विश्वास को लेकर भगवान की दर में राजगद्दी, पीएम मोदी, राहुल गाँधी, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा और मोहन भागवत समेत अन्य नेताओं की मकर संक्रांति और पोंगल पूजा

0
8

नई दिल्ली / देश में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के तमाम राज्यों में आज मकर संक्रांति और पोंगल की धूम है। दक्षिण के दो राज्यों तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। लिहाजा यहाँ राजनेताओं ने भी आस्था और विश्वास का सन्देश लेकर मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया है। ऐसे में राज्य के सबसे बड़े त्योहार पोंगल के मौके पर राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संघ प्रमुख मोहन भागवत आज तमिलनाडु में हैं, जो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लें रहे है। इस सबके बीच आज जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है। इन्हीं त्योहारों की छांव में कई राजनीतिक घटनाक्रम भी होने हैं, जो भविष्य के चुनावों की झलक दिखाएंगे | 

तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर जलीकट्टू की शुरुआत हो गई है | मदुरै में इसका आयोजन इस बार कोरोना गाइडलाइन्स के साये में हो रहा है | राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि खिलाड़ियों की संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए, सभी के पास कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट होना चाहिए | साथ ही दर्शकों की संख्या भी 50 फीसदी तक होनी चाहिए | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वो तमिलनाडु के मदुरै में सभी के साथ पोंगल मनाने के लिए आ रहे हैं।

यहां पर राहुल जलीकट्टू खेल को देखेंगे। इसका आयोजन किसानों द्वारा ही किया जाता है, ऐसे में राहुल एक राजनीतिक संदेश भी देने की कोशिश में हैं | राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह सभी को इन त्योहारों की बधाई दी, साथ ही किसानों-मजदूरों के जारी आंदोलन को समर्थन किया। विदेश से लौटे राहुल गाँधी की मदुरई यात्रा पर तमाम राजनैतिक दलों की निगाहे लगी हुई है। यहाँ राहुल की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।  

तमिलनाडु में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत भी हैं। यहां वो पोंगल त्योहार के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। मोहन भागवत ने यहां चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए। 

उधर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पोंगल के मौके पर चेन्नई में है। यहां वो राजनैतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हों रहे है। तमिलनाडु में अभी AIADMK की सरकार है, लिहाजा उसका जोर कुर्सी बचाने पर है। राज्य सरकार द्वारा पोंगल के अवसर पर लोगों को कई तोहफे दिए गए। इसमें 2500 रुपये, गन्ना, शर्ट, साड़ी समेत अन्य कुछ तोहफे लोगों ने हाथों – हाथ स्वीकार किये।

इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा अर्चना भी उफान पर है। पूर्वांचल के लोक आस्था का लोकप्रिय मेला, खिचड़ी मेला आज से शुरू हो गया है। हालांकि ये मेला नए साल के प्रथम दिन से ही चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर में भोर में ही गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की शुरआत की। वो खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर के भ्रमण पर निकले।

उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर ने लोगों को मकरसंक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी। ब्रह्ममुहुर्त में गोरक्षपीठाधीश्वर ने मकर संक्रांति पर परंपरागत पूजन अर्चन किया। इसके बाद गोरक्षपीठ एवं नेपाल नरेश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। परंपरानुसार नेपाल राजपरिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल चढ़ाने के लिए खिचड़ी आती है। फिर आमजन के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ सवा महीना तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला का शुभारंभ किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू समेत अन्य सभी त्योहारों की बधाई दी। दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी ने अपना ट्वीट सभी भाषाओँ में किया। ताकि त्यौहार के मौके पर लोगों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओँ की मिठास भी मिल सके।